18 अप्रैल को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, 1 हजार 252 पदों पर होगी भर्ती

Placement Camp in Jashpur: जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र जशपुर के द्वारा 18 अप्रैल 2023 को 1 हजार 252 पदों के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट कैप के लिए नीड मैंन पावर सपोर्ट सर्विस प्रायवेट लिमिडेट बैगंलोर में पुरूषों के लिए विभिन्न पदों में भर्ती के लिए रिक्तियां प्राप्त हुई है, जिसके अंतर्गत लाइन ऑपरेटर के 500 पद, क्वालिटी चेकिंग ऑपरेटर के 50 पद, इलेक्ट्रिशियन के 200 पद और रोबो ऑपरेटर एंड इलेक्ट्रिशियन के 500 पद शामिल है।

यह भी पढ़ें:- इस जिले में 17 अप्रैल को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, 600 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती

इसके लिए शैक्षणिक योग्यता ITI, डिप्लोमा, ऑल ट्रेर्ड विदाउट सिविल मांगी गई है।  इसी प्रकार जय अम्बे एमरजेंसी सर्विस प्रायवेट लिमिटेड जशपुर में ईएमटी के 01 पद और पायलेट के 01 पद में भर्ती के लिए रिक्तियां प्राप्त हुई है।  ईएमटी के 01 पद के लिए शैक्षणिक योग्यता एन.एन.एम., जी.एन.एम., बीएसई नर्सिग, एमपीएचडब्लू, बीएमएलटी, डीएमएलटी और पयलेट के 01 पद के लिए 10वीं पास एवं हेवी लाइसेंस और पैरामेडिकल कोर्स निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि 18 अप्रैल 2023 सुबह 11 बजे अपने मूल दस्तावेज के साथ कार्यालय जिला रोजगार और स्व-रोजगार मार्गदर्शन केंद्र में उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैंप में भाग ले सकते हैं। (Placement Camp in Jashpur)

सूरजपुर जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा 17 अप्रैल को कार्यालय परिसर में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाना है, जिसमें निजी क्षेत्र के नियोजक SIS सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड सिंगरौली मध्यप्रदेश के द्वारा पदों की भर्ती किया जाना है। जो इस प्रकार पद का नाम, शैक्षणिक योग्यता और पद की संख्या है। सुरक्षा जवान, 10 वीं पास, 200 पद, सुरक्षा सुपरवाइजर, 12 वीं पास, 100 पद, केस्टोडीयल बैंक GTO, 12 वीं पास, 150 पद, इंस्पेक्टर, 12 वीं पास, 50 पद, GTO, स्नातक पास, 100 पद है। सभी पदों पर पुरूष आवेदक की भर्ती होनी है। इच्छुक ऐसे आवेदक जो योग्यता रखते हैं वे अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंक सूची, निवास, जाति और रोजगार कार्यालय का पंजीयन कार्ड का मूल प्रति और पासपोर्ट साइज की दो फोटो के साथ शिविर में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकते हैं। (Placement Camp in Jashpur)

Related Articles

Back to top button