CG CRIME NEWS : पुलिसकर्मी की पत्नी से 5 लाख की ठगी, पुलिस ने किया केस दर्ज

CG CRIME NEWS : बिलासपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र में अज्ञात ठगों ने एक महिला के खाते से 5 लाख रुपये उड़ा लिए. मोबाइल में ओटीपी भेजकर ठगों ने 5 लाख की ठगी की. महिला की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी है. बैंक कर्मचारी बनकर ठग ग्राहकों को फोन कर रहे हैं और उनसे उनके खाते से जुड़ी सारी जानकारी ले रहे हैं.

यह भी पढ़ें:- आज रायपुर आएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांकेर में जनसभा को करेंगे संबोधित

मंझवापारा के रहने वाले राम नाथ डहरिया पुलिस विभाग में प्रधान आरक्षक के पद पर थे. उनकी सड़क हादसे में मौत हो गई थी. मौत के बाद उनका प्रोविडंट फंड की रकम पत्नी ज्योति डहरिया के एसबीआई कलेक्ट्रेट शाखा में जमा थे. 22 जून को ज्योति के मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात मोबाइल से बार बार फोन किया गया. खुद को कलेक्ट्रेट शाखा का कर्मचारी बताते हुए खाता अपडेट कराने की बात कहकर खाता क्रमांक, पैन कार्ड, आधार कार्ड की जानकारी ले ली गई. (CG CRIME NEWS )

महिला से ओटीपी मांगी गई और खाते से करीब 5 लाख रुपये निकाल लिए गए. अपने साथ हुई ठगी से महिला पूरी तरह अंजान थी. 30 जून को ज्योति के खाते में पेंशन की रकम जमा होने पर खाते में बैलेंस के बारे में पता चला. जिसके बाद वह बैंक पहुंची और पता कराया. बैंक से पता चला कि उसके बैंक खाते से किसी ने 22 जून को 5 लाख रुपये निकाल लिए हैं. (CG CRIME NEWS )

जिसके बाद महिला सिविल लाइन थाने पहुंची और अपने साथ हुई आपबीती की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने केस दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Related Articles

Back to top button