रायपुर में झांकी को लेकर ट्रैफिक रूट चार्ट जारी, 30 सितंबर से 1 अक्टूबर की सुबह तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित

Route Chart Regarding Jhanki: गणपति बप्पा अब हम सब से विदाई लेने वाले हैं। उससे पहले हर साल की तरह इस साल भी राजधानी रायपुर में गणेश झांकी निकाली जाएगी। झांकी को लेकर रायपुर पुलिस ने ट्रैफिक रूट चार्ट जारी कर दिया है, जिसके मुताबिक मूर्ति विसर्जन के दौरान 30 सितंबर से 1 अक्टूबर की सुबह तक टाटीबंध चौक, भनपुरी तिराहा, रायपुरा चौक,संतोषी नगर चौक, पचपेड़ी नाका, महासमुंद बैरियर, विधानसभा रोड तिराहा काशीराम नगर चौक, भाठागांव चौक समेत रिंग रोड नंबर 1 और 2 से शहर की ओर आने वाले सभी रास्तों में ट्रक और भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

यह भी पढ़ें:- CBFC Corruption Case: अभिनेता विशाल के आरोप को लेकर सख्त हुआ केंद्र, सेंसर बोर्ड के अधिकारियों की होगी जांच

पुलिस के मुताबिक बलौदाबाजार मार्ग से बिलासपुर की ओर या महासमुंद की ओर आवागमन करना है वे रिंग रोड़ -03 होकर आवागमन कर सकेंगे। भिलाई की ओर से आने वाली सभी छोटी वाहन कार जीप आश्रम तिराहा तक ही आ सकेंगे, लेकिन जिन वाहन चालकों को शास्त्री चौक की ओर आना है वे रिंग रोड 01 से होकर रायपुरा चौक, पचपेढ़ी नाका होकर आना-जाना कर सकते हैं। वहीं धमतरी मार्ग की ओर से आने वाली कार-जीप छोटी वाहन कालीबाड़ी चौक, महिला थाना चौक, शास्त्री चौक से होकर रेलवे स्टेशन या बिलासपुर मार्ग पर आवागमन कर सकेंगे। (Route Chart Regarding Jhanki)

इसी तरह शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक की ओर, तात्यापारा चौक से शारदा चौक, मौदहापारा से जयस्तंभ चौक और मालवीय रोड के साथ ही कालीबाड़ी चौक से कोतवाली चौक, फायरबिग्रेड चौक से कोतवाली चौक तरफ सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन को रात 8 बजे से प्रतिबंधित किया जाएगा। सदर बाजार, सत्ती बाजार चौक से अमीन पारा चौक (पुरानी बस्ती थाना), पुरानी बस्ती मार्ग, आश्रम तिराहा से लाखेनगर चौक, आमापारा तिराहा से लाखेनगर चौक की ओर रात 10 बजे से सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा । (Route Chart Regarding Jhanki)

विसर्जन के दौरान यहां कर सकते हैं वाहन पार्क

पुलिस ने गणेश विसर्जन झांकी देखने आने वाले लोगों के गाड़ियों के लिए अलग-अलग जगहों में पार्किंग की व्यवस्था की है। सिविल लाइन, बैरन बाजार, कटोरा तालाब, शांति नगर, शंकर नगर और तेलीबांधा की ओर से आने वाली गाड़िया मल्टीलेवल पार्किंग कलेक्ट्रेट परिसर, शास्त्री बाजार पार्किंग ,सुभाष स्टेडियम के सामने पार्किंग स्थल और ग्रास मेमोरियल ग्राउंड में अपने वाहन पार्क कर सकते हैं। सांइस कॉलेज, चौबे कॉलोनी, आमापारा, लाखेनगर, की ओर से आने वाले वाहनों के लिए आजाद चौक के पास, तात्यापारा, लाखेनगर चौक के पास हिंद स्पोर्टिंग मैदान पर पार्किंग कर सकेंगे। (Route Chart Regarding Jhanki)

वहीं टिकरापारा की ओर आने वाले वाहनों के लिए बुढेश्वर चौक के पास आउटरोड स्टेडियम बूढ़ापारा में वाहन पार्किंग कर सकते हैं। रेलवे स्टेशन, फाफाडीह चौक, देवेंद्र नगर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए एमजी रोड की गली नंबर- 1, 2, 3, 4 और सिंधी बाजार के पास अपने वाहन पार्किंग कर सकेंगे। पंडरी राजातालाब, मोवा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए मल्टी लेबल पार्किग कलेक्ट्रेट परिसर और शहीद स्मारक भवन के पास वाहन पार्किंग की व्यवस्था है। (Route Chart Regarding Jhanki)

इन रूट से होकर गुजरेगी झांकियां

30 सितंबर की रात को गणेश प्रतिमाओं की झांकियां शहर के अलग-अलग जगहों से आकर राठौर चौक में इकट्ठा होगी। राठौर चौक से एमजी रोड होते झांकिया शारदा चौक -जयस्तंभ चौक-मालवीय रोड-चिकनी मंदिर-कोतवाली चौक-सदरबाजार-सत्ती बाजार -कंकली तालाब-पुरानी बस्ती-लाखे नगर चौक-सुंदर नगर-रायपुर चौक होकर महादेव घाट विसर्जन कुंड पहुंचेगी। गणेश विसर्जन के बाद वाहनों की वापसी महादेव घाट तिराहा से एनीकट मार्ग, भाठागांव चौक और रिंग रोड-1 से होगी। (Route Chart Regarding Jhanki)

बता दें कि हर साल गणेश झांकी देखने लोग दूर-दूर से राजधानी पहुंचते हैं, जिससे शहर में पैर रखने तक की जगह नहीं बचती। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था भी तगड़ी की गई है। झांकी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 600 पुलिसकर्मियों की टीम तैनात रहेगी, जिन रास्तों से झांकियां गुजरेंगी उनके आस-पास की सड़कों में बैरिकेडिंग की जाएगी। बदमाशों पर नकेल कसने के लिए पुलिस सिविल ड्रेस में तैनात रहेगी। चौक-चौराहों पर पुलिस की टीम मौजूद रहेगी, जो गाड़ियों की चेकिंग करेगी। इसके साथ ही लोगों को रास्ता बताने में भी मदद करेगी। (Route Chart Regarding Jhanki)

Related Articles

Back to top button