छत्तीसगढ़ में बयानबाजी तेज, बृजमोहन ने कहा- मोदी-शाह के नाम से कांग्रेसवालों की पेंट हो जाती है ढीली

Brijmohan Agrawal on Congress: छत्तीसगढ़ में चुनाव ऐलान के बाद तैयारियों के साथ बयानबाजी भी तेज हो गई है। इस बीच कांग्रेस ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के राजनांदगांव दौरे को लेकर निशाना साधा। साथ ही कहा कि वे डैमेज कंट्रोल करने आए। इसे लेकर पूर्व मंत्री और रायपुर दक्षिण के भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास में नेता हैं तो कांग्रेस के पेट मे दर्द क्यों हो रहा है।

यह भी पढ़ें:- Aus vs SL World Cup 2023 : ऑस्ट्रेलिया ने खोला खाता, श्रीलंका को 5 विकेट से हराया

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जब-जब यहां हमारे बड़े नेता आते हैं तब-तब कांग्रेस में घबराहट होती है। कांग्रेस पार्टी को डर लगता है कि कोयला, महादेव सट्टा मामले में कही अंदर न चले जाएं। कांग्रेसवालों की मोदी-शाह के नाम से पेंट ढीली हो जाती है। कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची और विधायकों के टिकट कटने को लेकर भी बृजमोहन अग्रवाल ने तंज कसा है। (Brijmohan Agrawal on Congress)

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिन्हें आश्वासन दिया उन्हें टिकट नही दे रहे हैं। टीएस सिहंदेव, चरणदास महंत और ताम्रध्वज साहू ने जिसे आश्वासन दिया, उनको टिकट नहीं मिल रही है। कांग्रेस में सिर फुटव्वल की स्थिति है। पौने 2 महीने पहले बीजेपी ने 21 सीटों और अभी 64 सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं। BJP  आगे बढ़ गयी है और आगे ही रहेगी। (Brijmohan Agrawal on Congress)

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा कि 2003 में अजित जोगी के खिलाफ जो वातावरण था, जैसे हत्या, माफिया को संरक्षण देना वैसा ही वातावरण कांग्रेस सरकार के खिलाफ बना है। छत्तीसगढ़ में माफिया राज बनाने के लिए, कांग्रेस की सरकार ने 5 सालों में किसी का विकास नहीं किया। (Brijmohan Agrawal on Congress)

बृजमोहन ने कहा कि स्कूल, कॉलेज, सड़के और बिजली कुछ नही हैं। जनता ने तय कर लिया है कि विकास विरोधी सरकार को उखाड़ के फेंकेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के राजनांदगांव में भ्रष्टाचारियों को उल्टा लटका कर सीधा करने वाले बयान पर भी पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का पैसा खाने वाले लोग, लोगों का शोषण करने वाले लोग, महादेव सट्टा एप में पैसे लगवाने वाले लोग, कोयला, शराब, धान रेत, सीमेंट, जंगल और जमीन में घोटाले करने वाले सब लोगों को उनके उचित स्थान पर जाना ही पड़ेगा। (Brijmohan Agrawal on Congress)

Related Articles

Back to top button