Trending

IPO स्टेटस को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, इतने प्रीमियम पर पहुंची कीमत

IPO Status: हर्षा इंजीनियर्स के IPO सब्सक्रिप्शन स्टेटस को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस इश्यू को निवेशकों से मजबूत प्रतिक्रिया मिल रही है। शेयर बाजार में कमजोरी के बावजूद इस पब्लिक इश्यू को 74.70 गुना सब्सक्राइब किया गया, जबकि इसके रिटेल हिस्से को 17.63 गुना सब्सक्राइब किया गया। NII कैटेगरी में IPO को 71.32 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। जबकि QIB हिस्से को 178.26 गुना सब्सक्राइब किया गया। इस बीच निवेशकों से मजबूत प्रतिक्रिया के बाद हर्षा इंजीनियर्स के शेयरों पर ग्रे मार्केट में भी तेजी आई है। (IPO Status)

यह भी पढ़ें:- इस यूनिवर्सिटी की छात्रा ने वायरल किया 60 लड़कियों का नहाते हुए वीडियो, मचा बवाल

जानकारों के मुताबिक हर्षा इंजीनियर्स के शेयर आज ग्रे मार्केट में 235 के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। बाजार जानकारों ने कहा कि हर्षा इंजीनियर्स का आईपीओ जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) 235 है, जो इसके शुक्रवार जीएमपी 230 से 5 अधिक है। उन्होंने कहा कि हर्षा इंजीनियर्स के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम सब्सक्रिप्शन खुलने के बाद से लगातार बढ़ रहा है। पिछले चार दिनों में हर्षा इंजीनियर्स का आईपीओ जीएमपी लगभग 200 से बढ़कर 235 हो गया है। (IPO Status)

यह भी पढ़ें:- UP में अखिलेश-राहुल को नहीं मिला जनता का साथ, क्या नीतीश कुमार कर पाएंगे खेला

एक्सपर्ट का कहना है कि हर्षा इंजीनियर्स का आईपीओ जीएमपी आज 235 है। इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट उम्मीद कर रहा है कि इश्यू को लगभग 565 (₹330 + ₹235) पर लिस्ट होगा, जो अपने प्राइस बैंड 314 रुपये से 330 प्रति इक्विटी शेयर से लगभग 70 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने कहा कि ग्रे मार्केट संकेत दे रहा है कि इश्यू अपनी लिस्टिंग डेट पर लगभग 70 प्रतिशत प्रीमियम पर सूचीबद्ध हो सकता है। बता दें कि इसकी लिस्टिंग तारीख 26 सितंबर 2022 है। बता दें कि हर्षा इंजीनियर्स के आईपीओ आवंटन की संभावित तिथि 21 सितंबर 2022 है। सार्वजनिक निर्गम को एनएसई और बीएसई दोनों पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है और शेयर लिस्टिंग की संभावित तिथि 26 सितंबर 2022 है। वहीं सब्सक्रिप्शन स्टेटस को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। (IPO Status)

Related Articles

Back to top button