Trending

Best Smart TV : अगर स्मार्ट TV के हैं शौकीन तो यहां देखें लिस्ट, इतनी कम कीमत पर मिलेंगे शानदार फीचर्स

Best Smart TV : आजकल स्मार्ट टीवी हर किसी की पहली पसंद हो गई है। हम आपको कुछ बेहतरीन 50 इंच स्क्रीन साइज वाले स्मार्ट टीवी के मॉडल्स बता रहें हैं। जो न सिर्फ आपको बढ़िया पिक्चर क्वालिटी से लैस मिलेंगे। बल्कि इनमें आपको कई एडवांस फीचर्स भी इन टीवी में मिलेंगे।

Best Smart TV सोनी 50 इंच 

लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर Sony Bravia हैं। जो 4K अल्ट्रा HD डिस्प्ले के साथ आता है और इसका रेसोलुशन 3840 x 2160 मिल जाता है। इसके अलावा इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है और व्यू एंगल 178 डिग्री है। इसमें X1 4K प्रोसेसर, 4K HDR, लाइव कलर, 4K X रियलिटी प्रो और मोशन फ्लो XR200 भी मिलता है।

यह भी पढ़ें : MBBS In Hindi : अब रूस और यूक्रेन जैसे देशों की तरह भारत में भी मातृभाषा में होगी MBBS की पढ़ाई, हिंदी पुस्तकों का हुआ विमोचन

यह स्मार्ट टीवी 20 वॉट आउटपुट, ओपन बैफल स्पीकर,डॉल्बी ऑडियो और क्लियर फेज फीचर से लैस मिलता है। स्मार्ट फीचर्स की बात की जाए तो, इसमें Google TV, वॉयस सर्च, Google Play, Netflix, Amazon Prime Video और भी कई ऐप्स आसानी से चला सकते हैं। सोनी का यह स्मार्ट टीवी ऑनलाइन 53,790 रुपये की कीमत और 3 साल की वारंटी के साथ मिल जाएगा।

Best Smart TV वनप्लस 50 इंच 

लिस्ट में दूसरे नंबर पर है वनप्लस का “वाई” सीरीज का स्मार्ट टीवी। जिसमें 4K अल्ट्रा HD डिस्प्ले, 3840×2160 रेसोलुशन और बेज़ेल-कम डिज़ाइन मिल जाता है। अन्य डिस्प्ले फीचर्स में यह टीवी 1 मिलियन कलर, एमईएमसी के साथ गामा इंजन, एचडीआर 10 +, एचडीआर 10 और एचएलजी डिकोडिंग का सपोर्ट भी मिलता है।

स्मार्ट फीचर्स में आप इस टीवी से अनगिनत ऐप जैसे कि नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो, जी5, हॉटस्टार और भी ऐप्स आसानी से देख सकते हैं। इस स्मार्ट टीवी को ऑनलाइन 30,999 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी पर ख़रीदा जा सकता है।

Redmi 50-इंच स्मार्ट टीवी

रेडमी का एंड्रॉइड स्मार्ट टीवी भी आप देख सकते हैं, जो 4K अल्ट्रा HD डिस्प्ले,(3840 x 2160) रेसोलुशन ,60Hz रिफ्रेश रेट और 178 डिग्री व्यू एंगल के साथ मिल जाता है।

बेहतरीन साउंड के लिए इस टीवी में 30 वॉट आउटपुट, डॉल्बी ऑडियो, DTS वर्चुअल: X , डॉल्बी एटमोस eARC का सपोर्ट भी मिल जाता है।कनेक्टिविटी की बात करें तो डुअल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.0, गेमिंग कंसोल,सेट टॉप बॉक्स और ब्लू-रे प्लेयर को कनेक्ट करने के लिए 3 HDMI पोर्ट और| हार्ड ड्राइव और अन्य USB डिवाइस कनेक्ट करने के लिए 2 USB पोर्ट की सुविधा मिलती है।

यह भी पढ़ें : 10 दिसंबर को जिला सारंगढ़ में होगी पत्रकारों की वर्कशॉप, छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश के पत्रकार होंगे शामिल

स्मार्ट टीवी फीचर्स के लिए इसमें आप नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज़नी+हॉटस्टार और भी ढ़ेरों ऐप्स आसानी से इस्तेमा कर सकते हैं। रेडमी के इस स्मार्ट टीवी की ऑनलाइन कीमत 28,999 रुपये है,जिसके साथ 1 साल की वारंटी भी मिलती है।

Related Articles

Back to top button