रायपुर में पुरानी रंजिश को लेकर खूनी संघर्ष, तीन लोग गंभीर रूप से घायल, 7 गिरफ्तार

Assault in Dharsiwa: रायपुर जिले के धरसींवा विधानसभा क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है, जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 3 नाबालिग भी शामिल हैं। दरअसल, पीड़ित कपिल मरकाम रात को अपने पालतू कुत्ते को घुमाने गया था। इस दौरान आरोपी पक्ष के 4 से 5 लोग आग ताप रहे थे, जिन्होंने कपिल मरकाम को घेर लिया। साथ ही विवाद करने लगे। इसके बाद कपिल ने अपने घर पर फोन किया और घटना की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें:- पहले टेस्ट में पारी और 32 रन से हारी भारतीय टीम, साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त

घटना की जानकारी मिलते ही कपिल के पिता मुरली मरकाम अपने छोटे भाई संतोष मरकाम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां उनके पहुंचते ही विवाद बढ़ गया। देखते ही देखते आरोपियों ने लाठी, रॉड, डंडे और चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे मुरली मरकाम के चेहरे, नाक, सिर और पैर पर चोट लग गई। वहीं संतोष मरकाम को स्कूल के दीवार से चिपकाकर रॉड और डंडे से पीटा गया, जिससे उसके हाथ और पैर सूज गए। आरोपियों ने उसे इतना पीटा था कि वो चलने लायक नहीं था। इस दौरान मारपीट में कपिल का भी हाथ टूट गया। वहीं उसके चेहरे और पैर पर गंभीर चोटें लगी हैं। फिलहाल तीनों को गंभीर हालत में मेकाहारा में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। (Assault in Dharsiwa)

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही धरसींवा TI शिवेंद्र राजपूत सिलियारी पहुंचे, जहां उन्होंने सिलियारी SI बालेश्वर लहरे और उनके स्टाफ के साथ 7 आरोपियों की गिरफ्तारी की। मामले में पुलिस ने अनूप सोलंकी (27 साल), दिनेश सोलंकी (23 साल), रोहित सोलंकी (18 साल) और विजय राठौर (20 साल) समेत 3 नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। बता दें कि पिता और चाचा के पीछे-पीछे मुरली मरकाम की बेटी सुभाषिनी मरकाम भी पहुंची थी, जो किसी तरह अपनी जान बचाकर भागी और पुलिस को सूचना दी। धरसींवा क्षेत्र में मारपीट और नशे के अवैध कारोबार से स्थानीय लोग काफी परेशान है, जिन्होंने इस पर जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। (Assault in Dharsiwa)

राहुल मिश्रा संवाददाता अनमोल न्यूज24 धरसींवा

Related Articles

Back to top button