धर्मांतरण पर सियासी बवाल! सीएम साय बोले- मिशनरी रुकेगा तो हिंदुत्व को मिलेगा ताकत

Chhattisgarh News : धर्मांतरण पर सीएम विष्णुदेव साय ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि एक शैक्षणिक संस्थान के कार्य़क्रम में सीएम ने कहा कि मिशनरियों का बोलबाला है। हेल्थ-शिक्षा में हावी हैं, मिशनरी इसके आड़ में धर्मांतरण करते हैं।

सीएम ने कहा कि सरगुजा-बस्तर में शिक्षा का अलख जगाना जरूरी है। जिससे धर्मांतरण रूकेगा और हिंदुत्व को ताकत मिलेगा। बता दें कि धर्मांतरण पर पहली बार खुलकर सीएम विष्णुदेव साय बोले हैं। सीएम साय एक कॉलेज के शैक्षणिक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने यह बात कही है।

यह भी पढ़े :- Kawardha Murder Case : मृतक साधराम यादव के घर पहुंचे बागेश्वर वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कुछ दिन पहले हुई है हत्या

गौरतलब है कि बीते दिन ही जशपुर के प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के नेतृत्व में बागेश्वार धाम के पंडित धीरेंद्र शास़्त्री के कार्यक्रम में 251 परिवारों के करीब 1000 लोगों ने घर वापसी की थी। प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने पैर धोकर इनकी हिंदू धर्म में वापसी की थी।

चर्च की संख्या को लेकर श्वेतपत्र जारी करे सरकार : कांग्रेस

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के बयान से ये बात साफ हो गई है कि राज्य में जब कांग्रेस की सरकार रही तब भी कांग्रेस धर्मांतरण को हवा हवाई बता रही थी. लेकिन बीजेपी सरकार मान रही है कि राज्य में धर्मांतरण हो रहा है. इसे रोकने के लिए बड़े निर्णय लेने के दावे कर रही है. तब कांग्रेस ने इसे लोकसभा चुनाव से जोड़कर बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है. (Chhattisgarh News)

कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि चर्च की संख्या को लेकर सरकार श्वेतपत्र जारी करे. रमन सिंह और भूपेश बघेल के शासन में कितने चर्च बने. राज्य सरकार श्वेत पत्र जारी कर यह स्पष्ट करें? कांग्रेस के शासनकाल में कोई भी चर्च नहीं बना है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर BJP धर्मांतरण का मुद्दा उठा रही है. (Chhattisgarh News)

Related Articles

Back to top button