पुलिस जवान ने मारा ऐसा थप्पड़ कि हो गई मौत, जानिए क्या था विवाद

नागपुर : महाराष्ट्र के नागपुर में स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स के एक जवान के चांटे से एक व्यक्ति की मौत (One Person Died Due To Slap) का मामला सामने आया है. ख़बर है कि नशे में धुत SPRF के जवान ने 54 साल के अधेड़ शख्स को थप्पड़ जड़ा था. इस मामले में आरोपी जवान निखिल गुप्ता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और कानूनी कार्रवाई शुरू हो चुकी है.

यह भी पढ़े :- ओवैसी की राहुल गांधी को खुली चुनौती, बोले- वायनाड नहीं, हैदराबाद से मेरे खिलाफ लड़ें चुनाव

इस संबंध में महाराष्ट्र पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ये विवाद गाड़ी की हेडलाइट को लेकर हुआ था. बताया गया कि गुरुवार रात निखिल गुप्ता अपनी बहन से मिलने पहुंचा था और उसी दौरान गाड़ी की हेडलाइट की रोशनी उसी इलाके में रहने वाले मुरलीधर रामरावजी नेवारे के चेहरे पर पड़ी. (One Person Died Due To Slap)

यह भी पढ़ें:- IND Vs AUS: भारतीय टीम ने सीरीज पर किया कब्जा, 27 सितंबर को आखिरी वनडे मुकाबला

जब मुरलीधर ने गाड़ी की लाइट बंद करने को कहा तो दोनों में जमकर बहस हुई और निखिल ने जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. थप्पड़ लगने के बाद ही पीड़ित जमीन पर गिरे और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. (One Person Died Due To Slap)

Related Articles

Back to top button