भारत एनर्जी का तीसरा सबसे बड़ा कंज्यूमर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Modi in Goa: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘विकसित भारत, विकसित गोवा 2047’ कार्यक्रम के तहत 1330 करोड़ रुपए से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गोवा सुंदर समुद्र तटों, प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है। देश, विदेश के पर्यटकों का पसंदीदा गंतव्य गोवा ही है। गोवा की इस धरती ने कई महान संतों, कलाकारों, विद्वानों को जन्म दिया है। यहां अलग-अलग समाज के लोग, अलग-अलग धर्म को मानने वाले लोग एक साथ रहते हैं। गोवा के यही लोग जब बार-बार भाजपा सरकार चुनते हैं तो इसका संदेश पूरे देश को जाता है। देश में कुछ दलों ने हमेशा डर, झूठ फैलाने की कोशिश की, लेकिन गोवा ने ऐसे दलों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि भारत एनर्जी का तीसरा सबसे बड़ा कंज्यूमर है।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में 08 से 10 फरवरी तक होगी शिक्षक पद की ऑनलाइन काउंसिलिंग, पढ़ें पूरी खबर

PM मोदी ने कहा ने कहा कि केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं में से कई योजनाओं में गोवा 100% सैचुरेशन प्राप्त कर चुका है। हम सब जानते हैं कि जब सैचुरेशन होता है तो भेदभाव खत्म हो जाता है। जब सैचुरेशन होती है तो लोगों को अपना हक पाने के लिए रिश्वत नहीं देनी होती इसलिए मैं कहता हूं कि सैचुरेशन ही वास्तविक धर्मनिरपेक्षता है, वास्तविक सामाजिक न्याय है। भारत हमेशा से प्रकृति, संस्कृति और विरासत की दृष्टि से समृद्ध रहा है। भारत में हर प्रकार का पर्यटन एक ही देश में उपलब्ध है। 2014 से पहले जो सरकार देश में थी उसने इन सभी पर ध्यान नहीं दिया। पहले की सरकारों के पास पर्यटक स्थलों, द्वीपों के विकास के लिए कोई विज़न नहीं था। अच्छी सड़क, ट्रेन और एयरपोर्ट की कमी के कारण अनेक पर्यटन स्थल गुमनाम रहे। बीते 10 सालों में हमने इन सारी कमियों को दूर करने का प्रयास किया। (PM Modi in Goa)

उन्होंने कहा कि गोवा क्षेत्र और आबादी के लिहाज से भले ही छोटा है, लेकिन सामाजिक विविधता के मामले में बहुत बड़ा है। यहां अलग-अलग समाज के लोग, अलग-अलग धर्म को मानने वाले लोग एक साथ रहते हैं, अनेक पीढ़ियों से रहते हैं। गोवा के यही लोग जब बार-बार भाजपा की सरकार चुनते हैं तो इसका संदेश पूरे देश में जाता है। भाजपा का मंत्र सबका साथ, सबका विकास का है। देश में कुछ दलों ने हमेशा डर और झूठ फैलाने की राजनीति की है। लेकिन गोवा ने ऐसे लोगों को करारा जवाब दिया है, बार-बार दिया है। हमारा प्रयास है कि गोवा के अंदरूनी इलाकों में इको-टूरिज्म को बढ़ावा मिले। इसका फायदा सीधे उन इलाकों में रहने वाले लोगों को होगा। जब गोवा के गांवों में पर्यटक पहुंचेंगे तो वहां रोजगार के ज्यादा अवसर तैयार होंगे। (PM Modi in Goa)

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गोवा में ईसाई समुदाय और अन्य धर्मों के लोग एक साथ रहते हैं और यह ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का उत्कृष्ट उदाहरण है। क्षेत्रफल और जनसंख्या की दृष्टि से गोवा छोटा है। हालाँकि, विविधता के मामले में यह काफी बड़ा है। विभिन्न समाजों और धर्मों के लोग यहां पीढ़ियों से सौहार्दपूर्वक रहते आए हैं। इसलिए, जब गोवा के ये लोग भाजपा सरकार को चुनते हैं, तो इसका पूरे देश में एक संदेश जाता है। भाजपा का मंत्र है सबका साथ, सबका विकास। कुछ राजनीतिक दल देश में हमेशा झूठ और भय फैलाने की राजनीति करते आये हैं। हालांकि गोवा ने समय-समय पर ऐसी पार्टियों को करारा जवाब दिया है। गोवा ने कई योजनाओं में संतृप्ति हासिल की है। जब संतृप्ति आती है तो भेदभाव समाप्त हो जाता है। जब संतृप्ति होती है, तो पूरा लाभ प्रत्येक लाभार्थी तक पहुंचता है। (PM Modi in Goa)

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब संतृप्ति होती है तो लोगों को अपना अधिकार पाने के लिए रिश्वत नहीं देनी पड़ती है। इसीलिए मैं बार-बार कहता हूं- संतृप्ति ही सच्ची धर्मनिरपेक्षता है। संतृप्ति ही सच्चा सामाजिक न्याय है। यह संतृप्ति गोवा और देश के लिए मोदी की गारंटी है। डबल इंजन सरकार गरीबों के कल्याण के लिए बड़ी योजनाएं चलाने के साथ-साथ बुनियादी ढांचे में रिकॉर्ड निवेश कर रही है। आपने देखा होगा कि देश में कितनी तेजी से सड़कों, रेल और हवाई अड्डों का विस्तार हो रहा है। इस साल के बजट में हमने इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 11 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। भारत प्रकृति, संस्कृति और विरासत की दृष्टि से समृद्ध रहा है। दुनिया भर में लोग अलग-अलग देशों में अलग-अलग पर्यटन के लिए जाते हैं। (PM Modi in Goa)

PM ने कहा कि भारत केवल एक वीजा पर विविध पर्यटन प्रदान करता है। हालांकि 2014 से पहले की सरकार ने पर्यटन की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। उनके पास पर्यटन स्थलों, समुद्र तटों और द्वीपों के विकास के लिए कोई दृष्टिकोण नहीं था। हमारा प्रयास गोवा के अंदरूनी इलाकों में इको-टूरिज्म को बढ़ावा देना है। इसका सीधा फायदा उन इलाकों में रहने वाले लोगों को होगा। जब पर्यटक गोवा के गांवों में पहुंचेंगे तो रोजगार के अधिक अवसर पैदा होंगे। हम गोवा की फुटबॉल को नहीं भूल सकते हैं। गोवा के फुटबॉल खिलाड़ी और फुटबॉल क्लब दुनिया भर में जाने जाते हैं। फुटबॉल में उनके अमूल्य योगदान के लिए हमारी सरकार ने ब्रह्मानंद संखवलकर को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया। आज हमारी सरकार खेलो इंडिया के माध्यम से गोवा में फुटबॉल और अन्य खेलों को प्रोत्साहित कर रही है। (PM Modi in Goa)

Related Articles

Back to top button