भारतीय टीम के लिए टेस्ट सीरीज अहम, फाइनल की रेस में बने रहने के लिए जीत जरूरी

India Australia Test Series: वनडे, T-20 के बाद अब बारी असली टेस्ट की है। क्योंकि क्रिकेट की सबसे बड़ी जंग शुरू होने जा रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 9 फरवरी से टेस्ट सीरीज में आमने-सामने होंगी। ये सीरीज भारत में ही होनी है। ऐसे में टीम इंडिया इसे जीतने की सबसे बड़ी दावेदार है। कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली बार टीम इंडिया इतनी बड़ी सीरीज खेलने जा रही है। इस सीरीज से कई उम्मीदें हैं। वहीं टीम इंडिया के लिए ये टेस्ट सीरीज काफी अहम है, क्योंकि यहां काफी कुछ दांव पर लगा है।

यह भी पढ़ें:- रायपुर में प्रदर्शनकारियों को बड़ा झटका, प्रशासन ने अपनाया कड़ा रुख

T-20 और वनडे रैंकिंग में नंबर-1 टीम इंडिया, टेस्ट में भी नंबर-1 बन सकती है। साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की रेस में भी शामिल है। टीम इंडिया अगर इस सीरीज में जीत हासिल करती है तो वो टॉप-2 में बनी रहेगी और उसका फाइनल में पहुंचना तय होगा। बता दें कि भारत पहले भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा था। तब वह फाइनल में न्यूजीलैंड से हार गया था। (India Australia Test Series)

इधर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में दिनेश कार्तिक भी अपना टेस्ट टेब्यू करेंगे। उन्हें टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है। इसका मतलब वो मैदान पर नहीं बल्कि पिच कॉमेंट्री बॉक्स में होंगे। दिनेश कार्तिक इससे पहले वनडे, टेस्ट और T-20 में कॉमेंट्री कर चुके हैं, लेकिन पहली बार वो भारत में टेस्ट कॉमेंट्री करेंगे। इससे पहले उन्होंने ट्वीट करते हुए अपना उत्साह जाहिर किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। एक बार फिर ये होने वाला है। बता दें कि दिनेश कार्तिक ने नवंबर 2004 में वानखेड़े टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था। (India Australia Test Series)

वहीं साल 2007 में भारत ने T-20 वर्ल्ड कप जीता था, जिसमें हीरो रहे जोगिंदर शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है। उन्होंने ट्विटर पर अपने संन्यास का ऐलान किया। हरियाणा के रोहतक से आने वाले जोगिंदर शर्मा ने भारत के लिए 4 वनडे और 4 T-20 मैच खेले हैं। खास बात ये हैं कि उन्होंने अपने करियर के सभी T-20 मैच सिर्फ वर्ल्ड कप में ही खेले और इतिहास बना गए। जबकि भारत के लिए वनडे में उन्होंने 2004 में डेब्यू किया था और 2007 में आखिरी बार वनडे मैच खेला। जोगिंदर शर्मा अभी हरियाणा पुलिस में DSP पद पर तैनात हैं। वह कुछ वक्त पहले तक हरियाणा के लिए रणजी ट्रॉफी भी खेल रहे थे, लेकिन उन्होंने सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। (India Australia Test Series)

Related Articles

Back to top button