Trending

छत्तीसगढ़ : स्वाभिमान और गर्व की दौड़ में सीएम भूपेश के साथ दौड़ा पूरा छत्तीसगढ़

रायपुर : छत्तीसगढ़ में आगामी 17 दिसंबर को नई सरकार के गठन को तीन साल पूरे हो रहे हैं। इन तीन वर्षों में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कर और संस्कृति की समृद्धि की दिशा में नई पहल कर राज्य सरकार ने एक नया छत्तीसगढ़ मॉडल देश-दुनिया के सामने रखा है। इससे छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान की नई अलख जगाई है।

स्वाभिमान और गर्व की दौड़
स्वाभिमान और गर्व की दौड़

इस मौके पर आज ‘रन फॉर सीजी प्राइड’ (दौड़ स्वाभिमान और गर्व की) का आयोजन किया गया, जिसमें हज़ारों की संख्या में लोगों ने छत्तीसगढ़ स्वाभिमान की दौड़ लगा

रन फॉर सीजी प्राइड
रन फॉर सीजी प्राइड

रन फॉर सीजी प्राइड’ (दौड़ स्वाभिमान और गर्व की) आज सुबह 7 बजे आयोजित किया गया जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के गाँधी उद्यान से हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया। रायपुर के गाँधी उद्यान से आयोजित इस दौड़ में सीएम बघेल के साथ महापौर ऐजाज़ ढेबर, विधायक कुलदीप जुनेजा, शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम और पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत तमाम अतिथि और पूरेछत्तीसगढ़ ने दौड़ लगाई।

रन फॉर सीजी प्राइड
रन फॉर सीजी प्राइड

इस दौड़ का आयोजन दो वर्गों में किया गया जिसमे प्रथम वर्ग 14 से 60 वर्ष आयु उम्र, और द्वितीय वर्ग 14 वर्ष से कम व 60 वर्ष से अधिक आयु उम्र के लिए निर्धारित है। इस दौरान प्रतिभागी बच्चों को अपने सीएम के साथ सेल्फी लेने का अवसर मिला। सीएम भूपेश ने चाय की चुस्कियों के बीच स्कूल और पढ़ाई के बारे में जानकारी भी ली

इसे भी पढ़े:छत्तीसगढ़ में बैल ने 17 महीने की मासूम को पटका:7 फीट तक हवा में उछली बच्ची, फिर जमीन पर गिरी; खेलते-खेलते बाहर आई थी

इस दौरान सीएम बघेल ने मंच के माध्यम से दिव्यांग पर्वतारोही चित्रसेन साहू को 12 लाख 60 हजार की राशि प्रदान करने की घोषणा भी की.

स्वाभिमान और गर्व की दौड़
स्वाभिमान और गर्व की दौड़

Related Articles

Back to top button