स्कूल बस और ऑटो के बीच टक्कर, महिला समेत 5 लोगों की मौत

Kerala Road Accident: केरल में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला कासरगोड जिले का है, जहां एक स्कूल बस और ऑटो रिक्शा के बीच टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ऑटो चालक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। बता दें कि बस स्कूली बच्चों को घर छोड़कर लौट रही थी। इसी बीच बस ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दिया। 

यह भी पढ़ें:- भूपेश मंत्रिपरिषद की बैठक आज, मुख्यमंत्री बघेल करेंगे अध्यक्षता

बडियाडका पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक बस तेज रफ्तार में थी और गलत दिशा से आ रही थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने बताया कि बस स्कूली बच्चों को उनके घर छोड़कर लौट रही थी। इसलिए उसमें कोई बच्चा नहीं था। हादसे में स्कूल बस और ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। उन्होंने कहा कि बस चालक पुलिस हिरासत में है और जल्द ही इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। स्थानीय लोगों ने कहा कि हादसे के बाद एम्बुलेंस बुलाने के बावजूद उसे वहां पहुंचने में समय लगा। उन्होंने बताया कि चारों महिलाएं एक ही परिवार की थीं। (Kerala Road Accident)

शहडोल हादसे में 5 लोगों की मौत

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इस सड़क हादसे में हुई लोगों की मौत पर दुख जताया है। CMO ने एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री परिवार के सदस्यों के दुख में शामिल हैं। इससे पहले मध्यप्रदेश के शहडोल में बड़ा हादसा हुआ था। दरअसल, शहडोल-उमरिया हाईवे पर मझगंवा के पास तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई, जिसमें 3 की मौके पर मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को शहडोल अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतकों में शहडोल जिले के कई प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं। बता दें कि देशभर में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण नियमों की अनदेखी है। (Kerala Road Accident)

Related Articles

Back to top button