‘कांग्रेस के घोषणापत्र में न्यूयॉर्क-थाईलैंड की तस्वीरें’! मेनिफेस्टो पर बीजेपी ने कसा तंज

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र पर निशाना साधा और कहा कि इसकी गंभीरता को इस बात से समझा जा सकता है कि इसमें न्यूयॉर्क और थाईलैंड की तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है. बीजेपी के सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “हाल ही में सोशल मीडिया चेयरपर्सन ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट कौन संभाल रहा है. कम से कम कांग्रेस को तो पता होना चाहिए कि उनका घोषणापत्र कौन बना रहा है.”

एनवायरनमेंट सेक्शन में इस्तेमाल की गई तस्वीर दिखाते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यह तस्वीर राहुल गांधी के पसंदीदा स्थान थाईलैंड की है.

यह भी पढ़े :- लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, नाम रखा “न्यायपत्र”, ‘पांच न्याय’ समेत कई वादे किये

भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष खरगे जी ने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में आई, तो भारत में एक सुई भी नहीं बनती थी. यह बिल्कुल झूठ है. सीवी रमन को 1930 में नोबेल पुरस्कार मिला. भारतीय विज्ञान संस्थान (बेंगलुरु) की स्थापना 1909 में हुई थी, लेकिन वे यह मानते रहेंगे कि सब कुछ नेहरू के बाद हुआ.

तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि यह मुझे एक कहावत की याद दिलाता है – आह को चाहिए इक उम्र असर होने तक…। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो में जल प्रबंधन पर जो फोटो खींची गई है, वो न्यूयॉर्क की बुफैलो नदी की है। साथ ही पर्यावरण स्वच्छता पर जो फोटो दिखाई दी है, वो थाईलैंड की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र का नाम रखा है न्याय पत्र। मतलब इन्होंने मान लिया है कि 55 साल इन्होंने अन्याय किया है। (Lok Sabha Election 2024)

उन्होंने कहा कि वर्तमान में, G7 और G20 देशों के बीच हमारी विकास दर सबसे अधिक है। पिछले दस वर्षों के दौरान ही भारत ने सबसे बड़ी प्रगति की है। कांग्रेस निरर्थक टिप्पणी करती रहती है. वास्तविकता जो प्रस्तुत की जाती है उसके बिल्कुल विपरीत है। अगर हम नकारात्मक विकास दर और उच्चतम मुद्रास्फीति की बात करें तो आपको बता दूं कि 1974 में मुद्रास्फीति की दर 26% थी और विकास दर 1.1% थी। क्या कहते हैं ये आंकड़े? उन्होंने कहा कि कोविड के समय को छोड़कर, मोदी सरकार के दौरान भारत को कभी भी नकारात्मक विकास दर का सामना नहीं करना पड़ा। यह केवल कांग्रेस शासन के तहत था कि भारत को नकारात्मक विकास दर से जूझना पड़ा। (Lok Sabha Election 2024)

Related Articles

Back to top button