राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत, 4 गंभीर रुप से घायल

Wayanad Road Accident: कांग्रेस लोकसभा सांसद राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र यानी केरल के वायनाड में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। दरअसल, यहां एक जीप पलटकर खाई में जा गिरी, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई है। जबकि ड्राइवर समेत 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। हादसा शाम करीब साढ़े चार बजे थलप्पुझा में कन्नोथमाला के पास हुई। जीप में मजदूर सवार थे, जिस खाई में जीप गिरी वह करीब 25 मीटर गहरी है। हादसे में जीप के दो टुकड़े हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक हादसे में जान गंवाने वालों में ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:- जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता अनिल राही का निधन, कलेक्टर ने जताया गहरा दुख

हादसे को लेकर सांसद राहुल गांधी ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- वायनाड के मननथावाडी में कई चाय बागान श्रमिकों की जान लेने वाली दुखद जीप दुर्घटना से बहुत दुखी हूं। जिला अधिकारियों से बात की है और त्वरित प्रतिक्रिया का आग्रह किया है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। वहीं हादसे के बाद केरल के वन मंत्री एके ससींद्रन ने बताया कि मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने उन्हें मननथावाडी अस्पताल का दौरा करने का निर्देश दिया, जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि मृतकों के शव भी उसी अस्पताल में हैं।

इधर, आंध्र प्रदेश के एनटीआर जिले में नेशनल हाईवे-65 पर यात्रियों से भरी एक बस पलट गई, जिसमें सवार 10 लोग घायल हो गए। ये हादसा पेनुगंचिप्रोलु ​​मंडल के टोटाचार्ला गांव के पास हुआ। नंदीगामा के एसीपी जनार्दन ने बताया कि सभी घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। बता दें कि साल 2021 में सड़क दुर्घटनाओं की वजह से 1.5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। ये सिलसिला कई सालों से लगातार जारी है। (Wayanad Road Accident)

NCRB यानी राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के साल 2021 में जारी आंकड़ों के मुताबिक सड़क  दुर्घटनाओं में होने वाली कुल मौतों में नशीली दवाओं-शराब के नशे में ड्राइविंग से होने वाली मौतों का हिस्सा 1.9% है। इसके अलावा सड़क पर लगभग 90% मौतें तेज रफ्तार, ओवरटेकिंग और खतरनाक ड्राइविंग के कारण हुई हैं। विश्व बैंक के साल 2019 के आंकड़ों के मुताबिक भारत सड़क दुर्घटनाओं के लिए शीर्ष 20 देशों में पहले स्थान पर है। सड़क हादसों का सबसे बड़ा कारण बुनियादी ढांंचे की कमी है। सड़कों और वाहनों की दयनीय स्थिति, खराब दृश्यता, खराब सड़क डिज़ाइन और इंजीनियरिंग सामग्री और निर्माण की गुणवत्ता में कमी, विशेष रूप से तीव्र मोड़ के साथ सिंगल-लेन के कारण सबसे ज्यादा हादसे होते हैं। (Wayanad Road Accident)

Related Articles

Back to top button