The Kashmir Files : ऑस्कर की बेस्ट एक्टर कैटेगरी के लिए शामिल हुए अनुपम खेर, जानिए कैसा रहा इनका रिएक्शन

The Kashmir Files : पिछले साल की सुपरहिट फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ऑस्कर को लेकर चर्चा में आ गई है। डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को ऑस्कर 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट की जा चुकी है। ऐसे में ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाने के बाद अब फिल्म के लीड एक्टर अनुपम खेर का रिएक्शन सामने आया है। बता दें कि इस इंटरनेशनल अवॉर्ड्स के लिए अनुपम भी बेस्ट एक्टर कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट किए गए हैं।

यह भी पढ़ें : रिलीज हुआ शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान का ट्रेलर, इन दिन थिएटर पर होगी धमाकेदार एंट्री

The Kashmir Files की सफलता पर बोले अनुपम खेर

अनुपम खेर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘एक फिल्म के रूप में ‘द कश्मीर फाइल्स’ को ऑस्कर 2023 के लिए बेस्ट फिल्म और बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में चुने जाने पर बहुत खुशी हो रही है! शॉर्टलिस्ट के रूप में भी ये हमारे लिए बड़ी जीत है। लिस्ट में शामिल अन्य भारतीय फिल्मों को मेरी तरफ से ढे़र सारी बधाई। भारतीय सिनेमा की जय हो।’ इस तरह से अनुपम खेर ‘द कश्मीर फाइल्स’ की सफलता पर खुशी जाहिर की है।

इस फिल्म में अनुपम खेर ने वाकई अपनी एक्टिंग का 100 परसेंट दिया है। जिसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। एक दिग्गज अभिनेता के लिए ये पल गर्व महसूस करने वाला है। अनुपम के अलावा ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी फिल्म की सक्सेस को लेकर खुशी जताई है।

ये फिल्म भी ऑस्कर के लिए हुईं शॉर्टलिस्ट

सुपरस्टार अनुपम खेर की ‘द कश्मीर फाइल्स‘ के अलावा अन्य फिल्में भी ऑस्कर 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट की गई हैं। इस लिस्ट में साउथ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की दमदार फिल्म कांतारा और बॉलीवुड सुपरस्टार आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी भी शामिल हैं। ऐसे में सही मायने में कहा जाए तो ये इंडियन सिनेमा के लिए बड़ी उपलब्धि है। मालूम हो कि आने वाली 24 जनवरी को इन फिल्मों के ऑस्कर में आगे के सफर के लेकर फैसला किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Jio का सबसे सस्ता लॉन्ग टर्म प्लान, 336 दिनों वैलिडिटी के साथ और बहुत से फायदे, अभी करें रिचार्ज

बता दें कि साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर एस एस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आर आर आर’ (RRR) और गुजराती फिल्म के ‘छेल्लो शो’ऑस्कर 2023 के लिए पहले ही भारत की तरफ से नामांकित की जा चुकी हैं।

Related Articles

Back to top button