मनखे-मनखे एक समान का संदेश आज भी प्रासंगिक : विधायक डॉ.सम्पत

बसना विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल (MLA Dr. Sampat Aggarwal) ने आज पुज्य बाबा गुरु घासीदास जी की 267 वीं जयंती के अवसर पर ग्राम कर्राभौना में बाबा गुरू घासीदास जी की आस्था के प्रतीक नवीन जोड़ा जैतखाम का पूजा अर्चना व पाला चढ़ा कर लोकार्पण किया। विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल का सतनामी समाज के लोगों ने बड़ी आत्मीयता से उनका स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल ने कहा कि सतनाम पंथ के प्रणेता संत श्री शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी का संपूर्ण जीवन मानव समाज कल्याण के प्रति समर्पित रहा है।

उन्होंने समाज में भाईचारा और समरसता के लिए मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया है, वह आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने सतनामी समाज के युवाओं की सराहना करते हुए कहा कि राज्य में समाज को एकजुट करने के लिए और बाबा गुरु घासीदास जी के मानव सेवा, दया, सब जीवों पर करुणा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पांच चरणों में निकाली गई सतनाम संदेश यात्रा में अपनी सहभागिता निभाई है, वह अनुकरणीय है।

उन्होंने (MLA Dr. Sampat Aggarwal) आगे बताया कि बसना विधानसभा में भाजपा को जीत दिलाने एवं छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनाने में अहम योगदान रहा है। मैं आप सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद करता हूं जो आपने अपने भाई, अपना बेटा,अपने मित्र को विधायक बनाकर सेवा करने का मौका दिया। मैं हमेशा आप सभी के सुख दुःख में सहभागी बनकर साथ खड़ा हूं।

यह भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई जारी, सुकमा में नक्सलियों के बनाए गए स्मारक को किया गया ध्वस्त

इस मौके पर राज महंत प्यारेलाल कोसरिया, जिला महंत छबिलाल रात्रे, भाजपा महासमुंद जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, बसना मण्डल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि अभिमन्यु जायसवाल, नगर पंचायत बसना अध्यक्ष गजेन्द्र साहू, उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, प्रदेश प्रवक्ता नरेन्द्र बोरे, प्रदेश महासचिव लखन कुर्रे,मीडिया प्रभारी लोकनाथ खुंटे, जनपद पंचायत पिथौरा सभापति सोहन पटेल, जनपद पंचायत पिथौरा पूर्व सभापति हेमप्रसाद पटेल, जनपद सदस्य ताराचंद साहू,कामेश बंजारा, महेन्दर सिंह अरोरा, प्रदीप दास राजन, सरपंच पठियापाली त्रिलोचन भोई, कोलता समाज उपाध्यक्ष अमित साहू, युवा प्रकोष्ठ कोलता समाज रोशन प्रधान, महिला संगठन कुंवार बाई,डीजेन्द्र कुर्रे, मोहरसाय ओगरे, अमरदास, गोपाल सत्यवंशी,गुणप्रसाद, सोनसाय ओगरे, मनी राम खुंटे,घुराऊ खुंटे, संतराम खुंटे, लीलाधर खुंटे, जयराम खुंटे, विजय शंकर पटेल, किशोरी लाल सिदार, बाबूलाल निषाद, बालकृष्ण खुंटे, मोहन खुंटे, नानदाऊ खुंटे, द्वारिका खुंटे, चंद्रराम खुंटे,हरिश खुंटे, जगदीश खुंटे, संतलाल नायक, मोहित पटेल, शशिकांत बारीक, नरेन्द्र चौधरी, उदेराम चौहान, स्थानीय जनप्रतिनिधि,मातृशक्ति सहित बड़ी संख्या में सतनामी समाज लोग शामिल हुए।

विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल बसना सहित सावित्रीपुर एवं छुवालीपतेरा के कार्यक्रमों में हुए शामिल

विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल (MLA Dr. Sampat Aggarwal) ने नगर पंचायत बसना वार्ड क्रमांक 04, ग्राम सावित्रीपुर एवं छुवालीपतेरा में आयोजित पुज्य बाबा गुरु घासीदास जी जयंती समारोह में शामिल हुए तथा पूजा अर्चना कर क्षेत्र की तरक्की और खुशहाली की कामना करते बाबा गुरु घासीदास जी जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।

इस मौके पर राज महंत प्यारेलाल कोसरिया, जिला महंत छबिलाल रात्रे, भाजपा महासमुंद जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, भाजपा नेता डॉ.एनके अग्रवाल,बसना मण्डल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि अभिमन्यु जायसवाल, नगर पंचायत बसना अध्यक्ष गजेन्द्र साहू, उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, प्रदेश प्रवक्ता नरेन्द्र बोरे, प्रदेश महासचिव लखन कुर्रे,मीडिया प्रभारी लोकनाथ खुंटे, अभयपुर धृतलहरें, ललितठीक धृतलहरें,पोसराम धृतलहरें, नीलाम्बर बीपी रत्नाकर, गुणप्रसाद धृतलहरें, गोपाल सत्यवंशी, डिग्री लाल रात्रे, अमरदास, महेन्द्र कोसरिया, बाबूलाल कुर्रे, बीपी बंजारे, प्रकाश कोसरिया, लवकुश कोसरिया, संतोष चौलिक, शनिदास, कुंजराम, आजूराम अनंत,धनुर्जय बंजारे, घासीदास राम मिरी, केतब बारीक, गणेश पटेल, प्रदीप बारीक, भुषण पटेल, मलिनदास, शिवकुमारी, दशरथ कोसरिया, जयप्रकाश बारीक, गोकुलानंद प्रधान, तरवर कोसरिया, छतराम अनंत, लाला निराला, वेदप्रकाश साहू, सुखराम निराला, मुकेश कुमार मधुकर, दयाराम कुर्रे, रघुनाथ जांगड़े, लकेश्वर जांगड़े आदि मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button