न्यूज़ डेस्क : सीआरपीएफ जवान ने अपनी पत्नी की हत्या करके शव को नहर में फेंक दिया था और पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस को शक हुआ तो सख्ती से पूछताछ के बाद उसने पूरी वारदात के बारे में बताया।
ये भी पढ़े: BREAKING NEWS : अभिनेता शाहरुख़ खान के घर NCB की RAID
भिवानी जिले के गांव मनसरवास निवासी सीआरपीएफ के जवान ने दिल्ली की एक लड़की से प्रेम विवाह करने के चक्कर में दो अक्तूबर को अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद शव को कट्टे में डाल घर से बाइक पर करीब 100 किलोमीटर दूर ले जाकर सोनीपत की नहर में फेंक दिया। गांव मनसरवास निवासी आरोपी दिनेश अब पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिनेश को तीन दिन के रिमांड पर लिया है। इस दौरान पुलिस दिनेश को साथ ले जाकर सोनीपत की उस नहर से अन्नू के शव को तलाशेगी।