बॉलीवुड से Oscar के लिए दो फिल्में हुईं नॉमिनेट,पढ़िए किसकी और कौन सी फिल्म हुई नॉमिनेट ?

Whatsaap Strip

अगले साल 27 मार्च, 2022 में 94वें अकादमी अवॉर्ड्स का आयोजन किया जाना है. हर साल भारतीय सिनेमा से कई फिल्में ऑस्कर के लिए नामित होती हैं. इस बार ‘ऑस्कर 2022’ के लिए विद्या बालन स्टारर ‘शेरनी’ और विक्की कौशल ) स्टारर फिल्म ‘उधम सिंह’ नॉमिनेट हुई हैं. दोनों ही फिल्मों के स्टार्स इस मौके पर खुशी जाहिर कर रहे हैं. वहीं इनके फैंस और अन्य सितारें भी बधाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़े:फेसबुक दोस्त से शादी के चक्कर में कर दी पत्नी की हत्या, जिस पत्नी को मारा उससे भी फेसबुक पर ही हुआ था प्यार

14 फिल्में भारत से ऑस्कर के लिए नामित:

हर साल ऑस्कर के लिए जूरी कई फिल्मों का चयन करती है. ज्यूरी ने भारतीय सिनेमा से 14 फिल्में शॉर्ट लिस्ट की हैं. इनमें से कोई एक ही फाइनल एंट्री में शामिल होगी. इन 14 फिल्मों में मलयालम फिल्म ‘नायटू’, तमिल फिल्म ‘मंडेला’, हिंदी फिल्मों में विद्या बालन की ‘शेरनी’ और हालिया रिलीज विक्की कौशल की ‘सरदार उधम सिंह’ भी शामिल हैं.

इसे भी पढ़े:BREAKING NEWS : अभिनेता शाहरुख़ खान के घर NCB की RAID

बॉलीवुड से दो फिल्में ऑस्कर के लिए नामित:

बता दें कि फॉरेन कैटेगेरी में जिन फिल्मों को सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है वो विद्या बालन की ‘शेरनी’ और हाल ही में रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म ‘सरदार उधम’. अमित वी मसुरकर के निर्देशन में बनी फिल्म शेरनी में विद्या बालन एक फॉरेस्ट ऑफिसर की अहम भूमिका निभाई हैं, जो आदमखोर बाघ को पकड़ने की कोशिश करती हैं.

Related Articles

Back to top button