World Cup 2023 Award Winners: प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए विराट कोहली, 765 रन बनाकर रहे टॉप स्कोरर

World Cup 2023 Award Winners: अहमदाबाद में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत को 6 विकेट से हराकर आस्ट्रेलिया क्रिकेट का विश्व विजेता बन गया है। भारत के 241 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम ने शुरूआती 3 झटकों के बाद संभलते हुए 43 ओवर में 4 विकेट पर 241 रन बनाकर वर्ल्ड कप जीत लिया।

क्रिकेट विश्व कप 2023 का प्लेर ऑफ द टूर्नामेंट विराट कोहली को चुनाव गया है। कोहली 11 मैच में 765 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे हैं। इसमें उन्होंने 3 शतक और 6 अर्द्धशतक लगाए हैं। (World Cup 2023 Award Winners)

यह भी पढ़े :- World Cup 2023 Final: भारत का टूटा सपना, ऑस्ट्रेलिया टीम छठी बार बनी वर्ल्ड चैंपियन

ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया. मैच में शतकीय पारी के लिए ट्रेविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। ट्रेविस हेड ने 120 गेंदों में 137 रन बनाए. अपनी पारी में मार्नस लाबुशेन ने 15 चौके और चार छक्के लगाए. 47 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद ट्रेविस हेड ने मार्नस लाबुशेन के साथ मिलकर 192 रनों की साझेदारी निभाई. साथ ही गेंद से दो ओवर में चार रन दिए. ट्रेविस हेड मोहिंदर अमरनाथ (1983), अरविंदा डि सिल्वा (1996), शेन वॉर्न (1999) के बाद चौथे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल दोनों मुकाबलों में प्लेयर ऑफ द मैच बने हैं. (World Cup 2023 Award Winners)

ट्रेविस हेड ने 120 गेंदों में 137 रन बनाए. अपनी पारी में मार्नस लाबुशेन ने 15 चौके और चार छक्के लगाए. 47 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद ट्रेविस हेड ने मार्नस लाबुशेन के साथ मिलकर 192 रनों की साझेदारी निभाई. साथ ही गेंद से दो ओवर में चार रन दिए. ट्रेविस हेड मोहिंदर अमरनाथ (1983), अरविंदा डि सिल्वा (1996), शेन वॉर्न (1999) के बाद चौथे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल दोनों मुकाबलों में प्लेयर ऑफ द मैच बने हैं.

Related Articles

Back to top button