छत्तीसगढ़ में पहले चरण में इन विधानसभा सीटों पर होंगे मतदान, पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh First Phase Voting: छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने पत्रकार-वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव-2023 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण में राज्य के 20 विधानसभा क्षेत्रों में और दूसरे चरण में 70 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। 3 दिसंबर को मतों की गिनती की जाएगी। कंगाले ने बताया कि निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संपूर्ण प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है।

यह भी पढ़ें:- अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर दो दिवसीय नोनी जोहार 2.0, अभिनेता आकाश और अभिनेत्री काजल करेंगी शिरकत

बता दें कि भारतीय निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ के सभी 90 सीटों के लिए चुनाव तारीखों का ऐलान किया है, जिसके मुताबिक राज्य में कुल 51 विधानसभा सीट अनारक्षित है। 29 सीट अनुसूचित जनजाति और 10 सीट अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं। पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों पर मतदान होंगे, जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 से 90 शामिल है। इन सीटों के लिए 5 हजार 303 मतदान बनाए गए हैं। (Chhattisgarh First Phase Voting)

दूसरे चरण में कुल 70 सीटों पर मतदान होंगे। ये विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 से 70 तक होंगे। इसके लिए 18 हजार 806 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वोट डालने के लिए आपको बताए गए दस्तावेजों में से एक ले जाना जरूरी है। ऐसा नहीं करने पर आप अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाएंगे। (Chhattisgarh First Phase Voting)

  • आधार कार्ड
  • मनरेगा जॉब कार्ड
  • बैंक/डाकघर द्वारा जारी फोटोग्राफ युक्त पासबुक
  • श्रम मंत्रालय द्वारा स्वास्थ्य बीमा स्कीम के तहत जारी स्मार्ट कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया (RGI) द्वारा नेशनल पापुलेशन रजिस्टर (NPR) के अंतर्गत जारी स्मार्ट कार्ड
  • भारतीय पासपोर्ट
  • फोटोग्राफ युक्त पेंशन दस्तावेज
  • केंद्र/राज्य सरकार /PSUs/ पब्लिक लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी को जारी किया गया फोटोग्राफ युक्त सर्विस पहचान पत्र
  • MPs/MLAs/MLCs/ को जारी किया गया आधिकारिक पहचान पत्र
  • समाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी विकलांगता ID कार्ड

Related Articles

Back to top button