10वीं और 12वीं के प्री बोर्ड एग्जाम की डेट घोषित: जानें कब से शुरू होंगी परीक्षा

भोपालः Guidelines issued for 10th-12th pre board exam मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने 20 जनवरी से शुरू हो रहे कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड की परीक्षा के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिया है। कोरोना के चलते इस बार परीक्षा टेक होम सिस्टम से होगी। छात्रों को परीक्षा से 1 दिन पहले प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका स्कूल से घर ले जाना होगा। छात्र अपने दो तीन प्रश्न पत्र भी ले जा सकते हैं। इसके लिए लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी प्राचार्यों को निर्देश जारी कर दिया है।

इसे भी पढ़े:छत्तीसगढ़ : अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचा ‘छत्तीसगढ़ हर्बल्स’ का व्यापार

Guidelines issued for 10th-12th pre board exam प्राचार्यों को जारी निर्देशों के मुताबिक कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों को शेष समस्त उत्तरपुस्तिकाएं 28 जनवरी 2022 को और कक्षा 12वीं के लिए शेष सभी उत्तरपुस्तिकाएं एक फरवरी 2022 तक शाला द्वारा निर्धारित तिथि तक शाला में जमा करनी होंगी। सभी विषय शिक्षक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर विद्यार्थियों द्वारा की गई गलतियों में सुधार के लिए 5 फरवरी 2022 तक सूचित करेंगे।

Related Articles

Back to top button