नई दिल्ली : देश में कोरोना के आंकड़ें कभी कम तो कभी ज्यादा आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी किए गए आंकड़ों की मानें तो भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16,156 नए मामले आए, 17,095 रिकवरी हुईं और 733 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इसके साथ ही जिसमें केरल में कल आए कोरोना वायरस के 9,445 मामले और 93 मौतें शामिल हैं।
इसे भी पढ़े:Indian Sign Language: रणवीर ने की NCERT की तारीफ, बोले, स्कूली किताबें इस भाषा में मिलना बड़ा कदम
कुल मामले: 3,42,31,809
सक्रिय मामले: 1,60,989
कुल रिकवरी: 3,36,14,434
कुल मौतें: 4,56,386
कुल वैक्सीनेशन: 1,04,04,99,873