‘गुलाब’ के बाद अब ‘शाहीन’ की दस्तक, जानिए कब भारत में प्रवेश करेगा साइक्लोन

साइक्लोन का बड़ा खतरा: अभी पूरा देश साइक्लोन ‘गुलाब’ के प्रकोप को झेल रहा है, तो वहीं दूसरी ओर एक और साइक्लोन की आहट ने मौसम वैज्ञानिकों के होश उड़ा दिए हैं। मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि अरब सागर के ऊपर एक और लो प्रेशर एरिया बन रहा है, जिसके चक्रवात में बदलने की संभावना दिख रही है।

आईएमडी के मुताबिक लो प्रेशर एरिया के 30 सितंबर की शाम के आसपास पूर्वोत्तर अरब सागर और उससे सटे गुजरात तट में उभरने की संभावना नजर आ रही है। इस साइक्लोन का नाम “शाहीन” है, ये नाम कतर देश ने दिया है।

यह भी पढ़ें: गुलाब का कहर: चक्रवात की चपेट में आए बेजुबान, कई जगह बारिश का दौर जारी

ताजा स्थिति की बात करें तो पूर्व-मध्य और म्यांमार तट से सटे उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी पर बना चक्रवाती परिसंचरण अभी उत्तर-पूर्व दिशा में स्थित है। इसके प्रभाव से, अगले 12 घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।

जिसकी वजह से अगले दो से तीन दिनों तक गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, मराठवाड़ा, सौराष्ट्र, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना नजर आ रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!