बीजापुर में जवानों को मिली बड़ी सफलता, सर्चिंग के दौरान 2 महिला समेत 7 नक्सली गिरफ्तार

Naxalite Arrested in Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सर्चिंग पर निकले सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, जवानों ने 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 2 महिला नक्सली भी शामिल हैं। इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक समेत अन्य सामाग्री बरामद की गई है। सभी नक्सली पुलिस को देखकर भाग रहे थे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया है। मामला जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र का है।पुलिस को सूचना मिली थी कि चोखनपाल के जंगल में नक्सली मौजूद हैं। इसके आधार पर गंगालूर से DRG, कोबरा 202 बटालियन और CRPF 222 बटालियन की संयुक्त टीम को मौके के लिए रवाना किया गया था।

यह भी पढ़ें:- आज छत्तीसगढ़ आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, 4 दिन के अंदर दूसरा दौरा

संयुक्त टीम चोखनपाल के जंगल पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान सादे कपड़े में मौजूद लोग जवानों को देखकर जंगल में भागने लगे। इन पर फोर्स को शक हुआ। फिर घेराबंदी कर सभी को पकड़ा गया। इनमें 2 महिला और 5 पुरुष थे। सभी संदिग्धों से पूछताछ की गई। साथ ही इनकी तलाशी ली गई, जिनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक, बैटरी, कॉर्डेक्स वायर, जिलेटिन स्टीक, इलेक्ट्रिक वायर, नक्सल साहित्य समेत अन्य सामान बरामद हुए। फिर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। (Naxalite Arrested in Bijapur)

गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान

  • पायकु पुलसुम, उम्र- 35 साल, निवासी – चोखनपाल थाना गंगालूर, जिला बीजापुर
  • दिनु पुलसुम, निवासी, उम्र- 21 साल, निवासी – चोखनपाल थाना गंगालूर, जिला बीजापुर
  • रमेश पुलसुम, उम्र- 19 साल, निवासी- चोखनपाल थाना गंगालूर, जिला बीजापुर
  • सोमबारू पुलसुम, उम्र- 30 साल, निवासी- चोखनपाल थाना गंगालूर, जिला बीजापुर
  • सुक्की माड़वी उर्फ जेड्डे, उम्र- 40 साल, निवासी- चोखनपाल थाना गंगालूर, जिला बीजापुर
  • सुक्कू पुलसुम, उम्र- 40 साल, निवासी- चोखनपाल थाना गंगालूर, जिला बीजापुर
  • जोगी पुलसुम, उम्र- 25 साल, निवासी- चोखनपाल थाना गंगालूर, जिला बीजापुर

दंतेवाड़ा में 18 नक्सली ने किया सरेंडर

इससे पहले  दंतेवाड़ा जिले में लोन वर्राटू (घर वापस आइये) अभियान से प्रभावित होकर 18 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। जिले में पुलिस की अपील का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। नक्सलियों ने हिंसा की राह छोड़कर लोकतंत्र और संविधान पर भरोसा जताया है। सरेंडर नक्सली भैरमगढ़ और मलांगेर एरिया कमेटी में सक्रिय थे, जो नक्सली बंद के दौरान रोड खोदने, पेड़ काटने और बैनर-पोस्टर लगाने जैसी घटनाओं में शामिल थे। लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 177 इनामी नक्सली समेत 738 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। (Naxalite Arrested in Bijapur)

Related Articles

Back to top button