भारत जोड़ो यात्रा को मजबूत बनाने सरपंच संघ कुरूद व मगरलोड की हुई बैठक, अहम मुद्दों पर की गई चर्चा

Bharat Jodo Yatra : भारत जोड़ो पदयात्रा (Bharat Jodo Yatra) व भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं को गांव गांव, हर घर, हर नगर तक पहुंचाने कुरूद विधानसभा क्षेत्र में भी पदयात्रा प्रभारी का आयोजन किया गया है। इस पदयात्रा की प्रभारी लक्ष्मीकांता हेमंत साहू छाया विधायक कुरूद ने कहा इस यात्रा की शुरुआत अगले दिसंबर माह में शुरू होगी। इस यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को मजबूत आधार देने के लिए आज 24 नवंबर को सरपंच संघ कुरूद व मगरलोड की बैठक रखी गई।

यह भी पढ़ें : सचिन पायलट पर जमकर बरसे CM गहलोत, कहा- वो गद्दार हैं, कभी नहीं बन पाएंगे मुख्यमंत्री

लक्ष्मीकांता हेमंत साहू ने कहा कि सरपंच गण शासन की मजबूत कड़ी है। सरकार की योजनाओं कि क्रियान्वयन एजेंसी है व सरपंच का पद सेवा भाव व विकास का सुदृढ़ आधारस्तम्भ है।

इसलिए राहुल गांधी के नेतृत्व में निकली भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के उद्देश्य व भूपेश सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का आप सभी सरपंच साथी गण को संकल्प व जवाबदारी के साथ इस यात्रा को सफल बनाना है। साथ ही आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराना है। ब्लॉक अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कांग्रेस समर्थित सभी सरपंच गण से सरकार की विकास परख योजनाओं को हर घर पहुंचाने की अपील की।

राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त राजकुमारी दीवान ने कदम से कदम मिलाकर सहयोग देने हेतु सबको प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष भरत नाहर व हेमंत साहू सहित सरपंच संघ अध्यक्ष ढिल्लन चंद्राकर ने यात्रा को सफल बनाने हेतु आवश्यक सुझाव दिए।

यह भी पढ़ें : दिल्ली की जामा मस्जिद में लड़कियों की एंट्री पर लगा बैन, वीएचपी ने कहा- भारत को सीरिया बनाने वाली मानसिकता

बैठक में सरपंच संघ के कार्याकारिणी सदस्य व सरपंच गण शामिल हुए जिसमे प्रमुख रूप से जगतपाल साहू, महेंद्र साहू, रामनारायण यादव, बिहारी साहू, रामचंद साहू, पुरुषोत्तम साहू, रोशन चंद्राकर, टोमन साहू, रूपेश साहू, घनश्याम साहू, हुलाश साहू, संगीता ध्रुव, व कांग्रेस पदाधिकारी प्रहलाद चंद्राकर, उमाशंकर साहू, रेखा साहू, योगेश कुर्मी, पप्पू राजपूत, तुलसी साहू शामिल हुए साथ ही बगदेही सरपंच रामचन्द साहू ने आभार व्यक्त किए।

Related Articles

Back to top button