राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां लालबाग थाना क्षेत्र के करमतारा गांव में एक ही परिवार के 4 लोगों ने आत्महत्या कर ली है. जिसमें पति की फांसी के फंदे पर लटकते हुए लाश पाई गई. तो वही पत्नी और दो बच्चों की लाश कुएं में मिली है.
इस मामले को लेकर बताया जा रहा है कि पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद पत्नी अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूद गई. इसके बाद पति ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है और शवों को कब्जे में ले लिया है. जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान डोमन साहू एक 31 वर्ष, पत्नी वेदिका साहू उम्र 27 वर्ष और बच्चों की पीयूष साहू 2 वर्ष, काव्या साहू 4 वर्ष के रूप में हुई है।
इसे भी पढ़े:Anupamaa Upcoming Twist: अनुज से मिलने के लिए घर की दीवार फांदेगी अनुपमा, रास्ते में होगा भयंकर एक्सीडेंट
इस मामले की पुष्टि एएसपी प्रज्ञा मेश्राम ने की है. उन्होंने बताया कि करीब आधे घंटे पहले ही यह घटना घटी है. एएसपी ने बताया कि शुरुआत की पूछताछ इसमें पता चला है कि परिवार का मुखिया शराब का आदी था. घरेलू विवाद के चलते या घटना घटी है।फिलहाल इस मामले की पूरी जांच करने में पुलिस जुटी हुई है