रायपुर : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में आने वाले अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 53 गांव नारायणपुर जिले में शामिल हो सकते हैं. स्थानीय लोगों की मांग और राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्णय पर अमल करते हुए. राज्य सरकार ने अंतागढ़ क्षेत्र के 53 ग्रामों को नारायणपुर ज़िले में सम्मिलित करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है.
इसे भी पढ़े:राशिफल बुधवार 27 अक्टूबर 2021 : सुखी जीवन के लिए करें यह उपाय, क्या कहती हैं आपकी राशि, जानें अपना राशिफल
गौरतलब हो कि 53 ग्रामों के स्थानीय लोग लम्बे समय से अपने गांव को कांकेर से हटाकर नारायणपुर में शामिल करने की मांग कर रहे थे. पहुँच के दृष्टिकोण से इन गांव के लोगों के लिए कांकेर जिला मुख्यालय की तुलना में नारायणपुर जिला तक पहुँचना आसान है,मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को केंद्र से समन्वय स्थापित कर सभी गांव को जल्द से जल्द नारायणपुर में शामिल करने के निर्देश दिए हैं