छत्तीसगढ़ के त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरपालिकाओं में उप निर्वाचन के लिए मतदान संपन्न हुआ

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरपालिकाओं में रिक्त रह गये पदों हेतु उप निर्वाचन के लिए समय- अनुसूची (कार्यक्रम) जारी किया गया था। जिसके अनुसार सोमवार 09 जनवरी को मतदान संपन्न हुआ।

यह भी पढ़ें : हर युग में कबीर की प्रासंगिकता, नवा रायपुर में होगी कबीर शोध संस्थान की स्थापना: CM

त्रिस्तरीय पंचायतों में प्रदेश के 31 जिलों में स्थित पदों जिनमें जिला पंचायत सदस्य के 1 पद, जनपद पंचायत सदस्य के 8, सरपंच के 67 तथा पंच के 65 पदों हेतु मतदान प्रातः 07:00 बजे से सायं 03.00 बजे तक कराया गया। मतदान हेतु कुल 402 मतदान केन्द्र बनाये गये थे। कुल निर्वाचको की संख्या 175806 थी जिनमें पुरूष 88080 तथा महिलाओं की संख्या 87726 थी। (Chhattisgarh News)

Chhattisgarh News

इसी प्रकार राज्य के 12 जिलों में स्थित 14 नगरपालिकाओं (03 नगर पालिक निगम, 04 नगर पालिका परिषद तथा 07 नगर पंचायत) के 15 वार्डों में मतदान कार्य प्रातः 08.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक संपन्न कराये गये। मतदान हेतु कुल 27 मतदान केन्द्र बनाये गये थे। कुल निर्वाचको की संख्या 19307 थी जिनमें पुरूष 9512 तथा 9794 महिला तथा तृतीय लिंग 1 थी।

त्रिस्तरीय पंचायतों एवं नगरपालिकाओं में मतदान कार्य निर्विघ्न एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराये गये। मतदान पश्चात पंचायतों में मतदान का औसत प्रतिशत 72.96 रहा। जिनमें पुरुष मतदाता का प्रतिशत 74.01 तथा महिलाओं के मतदान का प्रतिशत 71.93 रहा।

यह भी पढ़ें : PM मोदी ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन को किया संबोधित, कहा- इंदौर एक शहर नहीं, दौर है…

त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन में मतदान समाप्ति पश्चात सभी मतदान केन्द्रों पर मतगणना का कार्य शांतिपूर्वक संपन्न कराया गया। तथा इनके सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 12 जनवरी को की जायेगी।

इसी प्रकार नगरपालिकाओं में मतदान का औसत प्रतिशत 73.66 रहा। जिनमें पुरुष मतदाता का प्रतिशत 75.32 तथा महिलाओं के मतदान का प्रतिशत 72.07 रहा। नगरपालिकाओं के मतगणना एवं निर्वाचन परिणामों की घोषणा 12 जनवरी को संबंधित नगरीय निकायों के मुख्यालय में की जायेगी। (Chhattisgarh News)

राज्य निर्वाचन आयोग प्रदेश की पंचायतों एवं नगरपालिकाओं के उप निर्वाचन में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराये जाने में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी लोगों का आभार व्यक्त करता है।

Related Articles

Back to top button