8 अगस्त को होगी सीएम भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता, इस विषय पर करेंगे बात

रायपुर। छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी का प्रसारण इस महीने 8 अगस्त को किया जायेगा। जिसमें सीएम भूपेश “आदिवासी क्षेत्रों के विकास और आकांक्षाओं” विषय पर प्रसारित किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार आदिवासी अंचलों की अपेक्षाएं और विकास विषय पर प्रदेशवासियों से बातचीत करेंगे।

छत्तीसगढ़ को मिली बड़ी उपलब्धि, इन क्षेत्रों में मिले राष्ट्रीय पुरस्कार, CM ने दी बधाई

बुधवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि इसका प्रसारण छत्तीसगढ़ में ऑल इंडिया रेडियो, एफएम रेडियो स्टेशनों और क्षेत्रीय समाचार चैनलों के सभी केंद्रों से सुबह 10.30 बजे से 11.00 बजे तक किया जाएगा। यह लोकवाणी का 20वां एपिसोड होगा।

टोक्यो ओलम्पिक 2021: भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर सीएम भूपेश बघेल ने दी बधाई

कोई भी व्यक्ति 28-30 जुलाई को दोपहर 3 से 4 बजे के बीच 0771-2430501, 2430502 या 2430503 पर ऑल इंडिया रेडियो (AIR) रायपुर पर टेलीफोन करके अपने प्रश्नों को दर्ज करवा सकता है।8 अगस्त को होगी सीएम भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता, इस विषय पर करेंगे बात

Back to top button
error: Content is protected !!