मणिपुर का दौरा करें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

Congress MP Rahul Gandhi: लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली में रहने वाले मणिपुरी लोगों के एक समूह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपने क्षेत्र में संघर्ष की शुरुआत के बाद से अपने हृदय विदारक संघर्षों को साझा किया। राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने प्रियजनों से अलग होने के दर्द और संघर्ष के कारण उनके समुदायों पर पड़ने वाले शारीरिक और मानसिक प्रभाव के बारे में बात की। अपनी सुरक्षा की चिंता से, उन्होंने अनुरोध किया कि प्रतिशोध के डर से उनके चेहरे न दिखाए जाएं। यह एक कड़वी सच्चाई है जिसे मणिपुर में हमारे भाई-बहन लगातार भय की स्थिति से झेल रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- विभाजनकारी सोच को बढ़ावा दे रही केंद्र सरकार: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस सांसद राहुल ने कहा कि जैसा कि हम स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं, आइए हम मणिपुर की दुर्दशा पर विचार करें, जहां सच्ची स्वतंत्रता मायावी बनी हुई है। मैं प्रधानमंत्री से एक बार फिर आग्रह करता हूं कि वह मणिपुर का दौरा करें और केंद्र और राज्य दोनों सरकारों को जल्द से जल्द शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करें। इससे पहले उन्होंने कोलकाता में हुई घटना को लेकर दुख जताया था। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ हुई रेप और मर्डर की वीभत्स घटना से पूरा देश स्तब्ध है। उसके साथ हुए क्रूर और अमानवीय कृत्य की परत दर परत जिस तरह खुल कर सामने आ रही है, उससे डॉक्टर्स कम्युनिटी और महिलाओं के बीच असुरक्षा का माहौल है। (Congress MP Rahul Gandhi)

दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग

राहुल ने कहा था कि पीड़िता को न्याय दिलाने की जगह आरोपियों को बचाने की कोशिश अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है। इस घटना ने सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अगर मेडिकल कॉलेज जैसी जगह पर डॉक्टर्स सेफ नहीं हैं तो किस भरोसे अभिभावक अपनी बेटियों को पढ़ने बाहर भेजें? निर्भया केस के बाद बने कठोर क़ानून भी ऐसे अपराधों को रोक पाने में असफल क्यों हैं? हाथरस से उन्नाव, और कठुआ से लेकर कोलकाता तक महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ती घटनाओं पर हर दल, हर वर्ग को मिलकर गंभीर विचार-विमर्श कर ठोस उपाय करने होंगे। मैं इस असहनीय कष्ट में पीड़िता के परिवार के साथ खड़ा हूं। उन्हें हर हाल में न्याय मिले और दोषियों को ऐसी सजा मिले, जो समाज में एक नजीर की तरह प्रस्तुत की जाए। (Congress MP Rahul Gandhi)

Back to top button