डॉ रमन सिंह ने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, जानें क्या है कारण

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने मंत्रिमंडल गठन होने से पहले अपने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है। पूर्व सीएम रमन सिंह ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना इस्तीफा भेज दिया है। पूर्व सीएम रमन सिंह अब छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष बन रहे हैं।

पूर्व सीएम रमन सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजे अपने इस्तीफे में लिखा है कि, वर्तमान में मैं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद का निर्वहन कर रहा हूं। किन्तु भारतीय जनता पार्टी द्वारा मुझे छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष पद हेतु नामित किया गया है। अतः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से मेरा त्यागपत्र सादर प्रस्तुत है। कृपया मेरा त्यागपत्र स्विकार किया जाए। (Chhattisgarh News)

यह भी पढ़े :- Gurughasidas Jayanti 18th December: सदगुरु घासीदास समता और समानता के थे सूत्रधार : घनाराम साहू

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक राम विचार नेताम ने रविवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा के ‘प्रोटेम स्पीकर’ पद की शपथ ली। नेताम को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में शपथ दिलाई। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। छत्तीसगढ़ की छठवीं विधानसभा का पहला सत्र 19 दिसंबर से शुरू होगा। (Chhattisgarh News)

Related Articles

Back to top button