बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर, 12 जनवरी को 603 पदों के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन

Mahasamund Placement Camp: महासमुंद जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा शिक्षित स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निजी क्षेत्र के नियोजकों के लिए 603 पद के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। यह प्लेसमेंट कैम्प 12 जनवरी को रोजगार कार्यालय परिसर, महासमुंद में सुबह 11 बजे से 2 बजे तक आयोजित होगा।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में मिशन ’36’ में जुटी राजनीतिक पार्टियां, पढ़ें पूरी खबर

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक LIC महासमुंद, श्रीराम फाइनेंस महासमुंद, टैंगो सिक्युरिटी और अलर्ट एसजीएक लिमिटेड रायपुर द्वारा मार्केटिंग के 14 पद, फील्ड ऑफिसर के 07 पद, अकाउंटेंट के 10 पद, सिक्युरिटी सुपरवाइजर के 09 पद, हेड गार्ड के 06 पद, गन मैन के 02 पद, सेक्युरिटी गार्ड के 450 पद, LIC एजेंट के 100 पद और BDS/BDI के लिए 8वीं से 12वीं, स्नातक पास आवेदकों की भर्ती 8 हजार से 15 हजार या इससे अधिक के मासिक वेतन पर की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि पर शैक्षणिक योग्यता की छायाप्रति के साथ अपनी उपस्थिति देना होगा। (Mahasamund Placement Camp) 

यह भी पढ़ें:- बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का अच्छा मौका, 700 पदों पर होगी भर्ती

वहीं बिलासपुर जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोनी में 13 जनवरी को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक निशुल्क रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें निजी प्रतिष्ठानों द्वारा एच.आर., टेलीकॉलर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, सेल्स ऑफिसर, सेल्समेन, कम्प्यूटर ऑपरेटर, डाटा ऑपरेटर, सेफ, हाउसकीपिंग, ट्रेनी जैसे 700 विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए निर्धारित योग्यता पदों के अनुसार 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, ITI, MBA निर्धारित की गई है। (Mahasamund Placement Camp)

भारत के बेरोजगारी दर में बढ़ोतरी

बता दें कि भारत में बेरोजगारी दर लगातार बढ़ रही है, जो दिसंबर 2022 में बढ़कर 8.30% पर पहुंच गई। ये 16 महीने में सबसे ज्यादा है। इससे पहले अगस्त 2021 में बेरोजगारी दर 8.32% थी। दिसंबर 2021 में ये 7.91% और नवंबर-22 में 8% थी। बेरोजगारी दर में बढ़ोतरी मुख्य रूप से शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी बढ़ने से हुई है। दिसंबर में शहरी क्षेत्र में बेरोजगारी दर 10.09% पर पहुंच गई। ये नवंबर में 8.96% थी। वहीं ग्रामीण क्षेत्र की बेरोजगारी दर मामूली घटी है। ये दिसंबर में 7.44% रही, जो नवंबर में 7.55% थी।

Related Articles

Back to top button