Trending

शिर्डी जाने वालों के लिए खुशखबरी, अब रोज 25000 श्रद्धालु कर करेंगे सांईंबाबा के दर्शन

अहमदनगर जिला प्रशासन ने प्रसिद्ध शिर्डी मंदिर में जाकर पास लेने वाले 10,000 श्रद्धालुओं को प्रतिदिन शिर्डी सांईंबाबा के दर्शन करने की मंजूरी देने का फैसला किया है। जिला प्रशासन ने 6 अक्टूबर को ऑनलाइन माध्यम से पास लेने वाले 15,000 श्रद्धालुओं को हर दिन दर्शन करने की अनुमति दी थी।

इसे भी पढ़े : सोना चांदी के दामों में आई भारी गिरावट, जानिए क्या है आज का ताजा भाव 

कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के मद्देनजर प्राधिकारियों को वहीं जाकर पास लेने वाले और अधिक श्रद्धालुओं को दर्शन करने की अनुमति देने का प्रस्ताव मिला। ऑनलाइन माध्यम से 15,000 श्रद्धालुओं को पास जारी किए जा रहे हैं, इसका मतलब है कि अब कुल 25,000 श्रद्धालु हर दिन साईबाबा के दर्शन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े : 600 साल बाद लगने जा रहा ऐसा चंद्र ग्रहण, जानें क्या रहेगा प्रभाव

अहमदनगर जिलाधीश राजेंद्र भोंसले द्वारा जारी एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, ‘बैठक में लिए गए फैसले के अनुसार सांईंबाबा मंदिर ट्रस्ट ने कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए प्रतिदिन वहीं जाकर पास लेने वाले 10,000 श्रद्धालुओं को दर्शन की मंजूरी दी है।’ उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी से पहले हर दिन लाखों श्रद्धालु शिरडी आते थे।

Back to top button
error: Content is protected !!