Khet me Karant se Mout: खेत की फेंसिंग तार में बह रहा था हाई वोल्टेज करंट, चपेट में आने से युवक की मौत

Khet me Karane se Mout: गरियाबंद जिले के तहसील मुख्यालय मैनपुर से पांच किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत जिडार के टिकरापारा में शनिवार को सुबह काफी दर्दनाक घटना सामने आया है, खेत में चारो तरफ लगाये गये फेसिंग तार में करंट के चपेट में आने से 18 वर्षीय युवक केशवराम मरकाम की मौत हो गई। हादसे से मृतक के परिवार में मातम छा गया है।

यह भी पढ़ें:- M Bhupesh PM Modi: ‘उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य – पावर@2047’ समारोह में शामिल हुए CM, PM भी रहे मौजूद

युवक की मौत से परिवार के साथ क्षेत्र में काफी सदमा पहुंचा हैं। केशवराम अपने परिवार के साथ क्षेत्र वालों का काफी दुलारा था। इस दुर्घटना से परिवार का चिराग छिन्न गया। घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणोंं की भीड़ लग गई और इसकी सूचना मैनपुर थाना को दिया गया। मैनपुर थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंचकर शव पंचनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनो को सौपा गया। वही मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है। (Khet me Karant se Mout)

छत्तीसगढ़ में अब तक 557.6 मिमी औसत बारिश 

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 557.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से 30 जुलाई तक रिकार्ड की गई बारिश के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1427.7 मिमी और बलरामपुर जिले में सबसे कम 200.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 222.7 मिमी, सूरजपुर में 294.0 मिमी, जशपुर में 281.5 मिमी, कोरिया में 325.3 मिमी, रायपुर में 370.4 मिमी है। (Khet me Karant se Mout)

यह भी पढ़ें:- Voter Card: 17 साल उम्र वालों का भी बनेगा वोटर कार्ड, इस तरह करें अप्लाई

वहीं बलौदाबाजार में 539.5 मिमी, गरियाबंद में 640.4 मिमी, महासमुंद में 559.6 मिमी, धमतरी में 667.2 मिमी, बिलासपुर में 601.9 मिमी, मुंगेली में 619.1 मिमी, रायगढ़ में 522.9 मिमी, जांजगीर-चांपा में 664.4 मिमी, कोरबा में 432.7 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 535.2 मिमी, दुर्ग में 506.8 मिमी, कबीरधाम में 544.5 मिमी, राजनांदगांव में 593.2 मिमी, बालोद में 682.9 मिमी, बेमेतरा में 385.4 मिमी, बस्तर में 707.8 मिमी, कोण्डागांव में 641.5 मिमी, कांकेर में 768.2 मिमी, नारायणपुर में 589.5 मिमी, दंतेवाड़ा में 744.0 मिमी और सुकमा में 544.8 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड की गई। (Khet me Karant se Mout)

Related Articles

Back to top button