Trending

Importance of Number Seven: जन्म दिनांक से जानिए अंक की विशेषता, पढ़ें अंक 7 का क्या हैं महत्व

Importance of Number Seven: पहले हम यह जान लेते हैं कि अंको की उत्पत्ति कैसे हुई। वर्तमान के अंक ज्योतिष में जिस विवेचन या विधा को देख रहे हैं, वह कैसे आया था, मुलत: संख्या के गणित का ही विशेष प्रकार का फलित है। किंतु संख्या शब्द ज्योतिष के परिप्रेक्ष्य को प्रकट नहीं कर पाता, इसलिए इसे संख्या ज्योतिष के स्थान पर अंक ज्योतिष या अंक विज्ञान के नाम से जानते हैं.

जिन व्यक्तियों का जन्म किसी भी मास की 7, 16, अथवा 25 तारीख को हुआ हो, उनका मूलांक सात होता है, (उदहारण:- 16=1+6 = 7 अंक शेष) इन तरीकों के अतिरिक्त यदि किसी अन्य संख्या का जोड़ एक हो तो उसका मूलांक भी 7 (सात) ही होगा. (Importance of Number Seven)

अंक 7 का महत्व  

7 का अंक पूर्णता का परिचायक है, यह समय-अंतराल, स्थान एवं दूरी को दर्शाता है. इससे मनुष्य की कमजोरी, सहनशीलता, स्थिरता, अमृत व दृष्टिगोचर होता है. परिपक्वता, ध्वनि के विभिन्न रूप एवं रंगों का बोध कराता है. मानव की पूर्णता विकास का क्रम, बुद्धि, मन का संतुलन तथा विश्राम का द्योतक है.

भारतीय मत अनुसार 7 अंक का स्वामी केतु है.

  1. 7 अंक वाले व्यक्तियों को समझ पाना बहुत कठिन होता है, यह अनेक गुप्त प्रभाव छिपाए हुए हैं, इनकी दृष्टि भेदक एवं प्रभुत्वमयी होती है. यह कला प्रेमी एवं अध्ययन शील होते हैं.
  2. छोटी बात को विस्तार देना इन्हें खूब आता है. यह दूरदर्शी होते हैं, सच्चाई पसंद होते हैं, समय का बड़ा ध्यान रखते हैं, नियम और सिद्धांतों को नहीं छोड़ते, गंभीर होते हैं.
  3. जीवन की उपयोगी व आवश्यक वस्तुएं ही खरीदते हैं. फिजूलखर्ची व दिखावा से हमेशा दूर रहते हैं.
  4. इनमें दूसरों के मन की बात समझ लेने की खूबी होती है, यह धार्मिक कार्य में अधिक रूचि रखते हैं, यह एकांत प्रिय होते हैं, अपनी प्रशंसा सुनने के शौकीन होते हैं.
  5. चित्रकला, धर्म ग्रंथों एवं गुप्त विद्या में इन्हें बड़ी रूचि होती है, इसी कारण विद्या में इन्हें बड़ी सफलता मिलती है, प्रेम संबंधों में यह गंभीर होते हैं.
  6. इस अंक की स्त्रियां प्रेम का दिखावा कम करती है, किंतु मन में प्रेम अधिक होता है, इस अंक वाली स्त्रियां विवाह में रूचि नहीं लेती या अविवाहित रहती हैं, परन्तु इनका विवाह तुलनात्मक रूप से संपन्न परिवार में होता है. इस अंक के व्यक्ति बच्चों को बहुत प्यार करते हैं.
  7. इस अंक वालों का स्वाभाविक आकर्षण 7, 9 अंक वाले व्यक्तियों के प्रति होता है.
  8. इनके प्रेम संबंध एवं विवाह सुखद होते हैं, घर में स्वभाव के अंतर के कारण अनबन बनी रहती है, इनकी बड़ी संतान लड़की होती है,   तथा संतान सुख कम होता है, इस अंक वालों के स्थाई मित्र कम होते हैं, बुद्धिजीवी वर्ग के साथ मित्रता अधिक होती है.
  9. इस अंक वालों का 6, 7 एवं 9 अंक वाले परिजनों एवं मित्रों से अधिक निकटता रहती है, धन संग्रह करने में यह कम सफल होते हैं,   व्यापार, रोजगार से संबंधित घटनाएं अधिकतर 18 फरवरी से 5 मार्च के बीच होती हैं.
  10. यात्राएं बहुत करनी पड़ती है, यह व्यक्ति घूमना फिरना पसंद करते हैं, सामुद्रिक एवं हवाई यात्रा का भी योग होता है, विदेश यात्रा से लाभ होता है.
  11. इनका प्रधान गुण है तंत्र निर्णय लेने की शक्ति, किसी के अनुचित दबाव में नहीं रह सकते हैं, और ना कोई उनके विचारों पर हावी हो सकता है, इनमें स्वतंत्र निर्णय लेने की शक्ति होती है. दूसरे यह जो भी कार्य करते हैं, उसमें मौलिकता होती है, तीसरा इनका व्यक्तित्व विशाल होता है.
  12. जीवन में यह वही कार्य करते हैं, जो ऊंचे धरातल पर स्थित है,  इसी कारण समाज में इनका विशेष सम्मान होता है, निश्चय ही इनका जीवन संपन्न एवं सुखमय कहा जा सकता है.
  13. जीवन दर्शन का ज्ञान होता है, और वह इस दिव्य ज्ञान को अपरिचित लोगों में बढ़ता है, तो सब उसे सम्मान देते हैं. यह हमेशा ज्ञान की खोज में लगे रहते हैं, इन्हें प्रकृति प्रदत सहायता किसी ना किसी प्रकार से अकस्मात मिलते रहते हैं.
  14. अपनी तीक्ष्ण बुद्धि एवं दिमाग की शक्ति के कारण यह किसी न किसी रूप में जीवन के कुछ अंशों मैं शिक्षा प्रदान करते हुए देखे जाते हैं, लोग हमेशा बुद्धि एवं ज्ञान के लिए इनका दरवाजा खटकाते हैं, इस अंक वाले शिक्षाविद, कुशल कामगार, एक उच्च स्तर का वैज्ञानिक, तकनीकी क्षेत्र के वर्ग में हो सकते हैं.
  15. अंक 7 वाले विशेषज्ञ होने के कारण हमेशा पुस्तकों में घिरे रहते हैं, एक सर्जन,  प्रोफेसर, गुप्त सेवा में अपराध विशेषज्ञ, इतिहास विद, दार्शनिक, कवि एवं लेखक के रूप में काफी सफल है, जहां इनका उद्देश्य विशेषज्ञता एवं पूर्णता है, हमेशा देश विदेश की यात्राएं पसंद करते हैं, ताकि उनका ज्ञान वर्धन हो सके और विभिन्न स्तरों एवं विभिन्न प्रकार के लोगों से उनकी मुलाकात हो सके.
  16. यदि उचित शिक्षा नहीं पाई है तो 7 अंक वालों की शुरुआत नीचे के स्तर से हो सकती है, किंतु शीघ्र ही अपनी कुशलता एवं योग्यता से अच्छी तरह स्थिति में पहुंचने में सक्षम होते हैं. अत्याधिक गंभीरता तथा दूसरों पर विश्वास का अभाव इन्हें बिल्कुल अकेला दिग्भ्रमित, उदासीन, गर्व एवं उद्देश्य तथा बहुत ही अधिक सकारात्मक सोच, कई बार गलत परिस्थितियों में ला सकती है, कई बार यह अत्यधिक उत्तेजित होकर बुरा बर्ताव करने लगते हैं.
  17. इस अंक वाले अनेक क्षेत्र में या विषय में अनुभवी, निरंतर विचार करते रहने, आक्रामक व्यवहार, मोहक स्वर या आकर्षक व्यक्तित्व वाले होते हैं.

(Importance of Number Seven)

Related Articles

Back to top button