Death of Five Kanwariyas: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 5 कांवड़ियों की मौत, दर्जन भर घायल

Death of Five Kanwariyas: मेरठ में कांवडियों के साथ दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें पांच कांवड़ियों की मौत हो गयी. दरअसल, शनिवार को मेरठ जिले के भावनपुर थाना इलाके में हाईटेंशन तार की चपेट में दस कांवड़ी आये. जिन्हें तुरन्त अस्पताल  रेफर किया गया, इलाज के दौरान पांच कांवड़ियों की मौत हो गयी और पांच कांवड़ियों की हालात नाजुक बनी हुई है.

यह भी पढ़ें:- रायपुर में हुई BJP घोषणा पत्र समिति की बैठक, किसानों को साधने बनाई गई रणनीति

इस हादसे से हड़कप मच गया. गुस्साए लोगों ने रास्ता जाम कर दिया. इस हादसे के बाद वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवाण और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी लोगों को शांत करने का प्रयास कर रहे हैं.

अधिकारी के बताया कि भावनपुर थाना क्षेत्र के राली चौहान गांव के लोग शनिवार रात करीब सवा आठ बजे एक ट्रैक्टर ट्रॉली पर साउंड सिस्टम रखकर कांवड़ लेकर अपने गांव आ रहे थे, लेकिन साउंड सिस्टम गांव के बाहर एक हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया और ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार 10 लोग करंट लगने से झुलस गए, जिन्हें आस-पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया. Death of Five Kanwariyas

करीब आधा दर्जन अस्पतालों में कांवड़ियों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया. गंगानगर के आईआईएमटी अस्पताल पहुंचे मनीष की इलाज मिलने से पहले ही मौत हो गई. आनंद अस्पताल में 4 कांवड़ियों की इलाज के दौरान मौत हुई, जिनमें से दो सगे भाई थे. घायलों को देखने एडीजी राजीव सभरवाल, डीएम दीपक मीणा और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण भी पहुंचे. उधर, बिजली विभाग की लापरवाही से हुए हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने गांव के बाहर जाम लगाकर मेरठ-किला रोड मार्ग जाम कर दिया. आधी रात तक पुलिस अफसर जाम खुलवाने का प्रयास करते रहे. ग्रामीणों की मांग थी कि लापरवाह बिजली अफसरों को सजा दी जाए. Death of Five Wanwariyas

Related Articles

Back to top button