भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला T-20 मैच आज, जानिए हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में कौन आगे…?

IND Vs SA T20: भारतीय युवा टीम नए मिशन पर निकल चुकी है, जो अगले साल होने वाला T20 वर्ल्ड कप 2024 है। इस बीच भारत का साउथ अफ्रीका दौरा 3 मैचों की T-20 सीरीज से शुरू होगा। इसके तहत आज डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में सीरीज का पहला T-20 मैच खेला जाएगा। मुकाबले का टॉस शाम 7:00 बजे होगा। बता दें कि यहां मेजबान टीम भारत को एक भी T-20 में नहीं हरा पाई है। टीम ने डरबन के दोनों मैदानों पर 2 मैच खेले हैं और दोनों ही जीते हैं। इससे पहले भारत ने 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ T-20 सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की थी। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक T-20 फॉर्मेट में कुल 8 सीरीज खेली गई हैं। इनमें चार भारत जीता और 2 में साउथ अफ्रीका को जीत मिली।

यह भी पढ़ें:- कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से मिले 300 करोड़, BJP ने चौतरफा घेरा

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 सीरीज ड्रॉ भी रही हैं। दोनों टीमों के बीच कुल 24 T-20 मैच खेले गए। 13 में भारत और 10 में साउथ अफ्रीका को जीत मिली। जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी चोट की वजह से T-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड यानी CSA ने शनिवार को इसकी जानकारी दी थी। एनगिडी की जगह तेज गेंदबाज ब्यूरन हेंड्रिक्स को स्क्वॉड में शामिल किया गया। सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। सूर्या ने ही साल 2023 में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उनके नाम 16 मैचों में 577 रन हैं। दूसरे नंबर पर ऋतुराज गायकवाड हैं। उन्होंने 13 मैचों में 370 रन बनाए हैं। (IND Vs SA T20)

गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 25 विकेट लिए हैं। साउथ अफ्रीका की कमान ऐडन मार्करम संभालते हुए नजर आएंगे। साउथ अफ्रीका के लिए इस साल T-20 में टॉप रन स्कोरर रीजा हेंड्रिक्स हैं। उन्होंने 6 मैचों में 273 रन बनाए हैं। इनमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। दूसरे नंबर पर मार्करम हैं। उन्होंने 6 मैचों में 184 रन बनाए हैं। बॉलिंग में 23 साल के मार्को यानसन टॉप परफॉर्मर हैं। दूसरे नंबर पर लिजाड विलियम्स हैं। दोनों ने 4-4 विकेट लिए हैं। किंग्समीड की पिच पर गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। इस पिच पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। (IND Vs SA T20)

भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और मोहम्मद सिराज खेलते नजर आ सकते हैं। जबकि साउथ अफ्रीका की ओर से ऐडन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्जके/ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसन/एंडिल फेलुक्वायो, केशव महाराज, जेराल्ड कूट्जी, नांद्रे बर्गर और तबरेज शम्सी खेल सकते हैं। बता दें कि अगले साल खेले जाने वाले T-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए अब सभी टीमों का फोकस T-20 पर है। इसके लिए तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है। (IND Vs SA T20)

Related Articles

Back to top button