न्यूज़ डेस्क।
भारतीय क्रिकेट टीम अपने पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम इंडिया ने चौथे दिन इंग्लैंड के खिलाफ मजबूत पकड़ बना ली है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 209 रन का टारगेट रखा है। पहली पारी में 183 रन पर ऑल आउट होने वाली इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 303 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के आगे कप्तान जो रूट को छोड़कर बाकी इंग्लिश बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए।
टोक्यो में रचा गया इतिहास, आखिरकार भारत की झोली में आया गोल्ड
भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट गंवाकर 52 रन जोड़ लिए हैं। टेस्ट मैच के आखिरी दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 157 रनों की दरकार है। स्टंप्स के समय रोहित शर्मा (12*) और चेतेश्वर पुजारा (12*) रन बनाकर नाबाद लौटे। दिन का खेल खत्म होते-होते ब्रॉड ने राहुल को आउट कर इंग्लैंड को बड़ी सफलता दिलाई। भारतीय टीम इस टारगेट से सिर्फ 157 रन दूर है, जबकि मैच में 90 ओवर से ज्यादा का खेल बाकी है।