CG NEWS : रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर 15 लाख की ठगी, 420 का मुकदमा दर्ज

CG NEWS: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, आरोपित गंगाबाग पारडी नागपुर निवासी 50 वर्षीय गुलजारी लाल यादव ने खैरागढ़ के डूमरडीह और गाड़ाडीह निवासी दो युवकों को रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर अलग-अलग किश्तों में करीब 15 लाख रुपये ऐंठ लिए। पीड़ितों ने रकम वापसी के लिए दबाव बनाया। लेकिन आरोपित आज-कल में ज्वाइनिंग लेटर आने का झांसा देकर घुमाते रहा।

यह भी पढ़े :- Asian Games 2023: शूटिंग में भारत को दोहरी खुशी, 50m राइफल में मिला गोल्ड और ब्रॉन्ज

मामला 2018-19 की है। चार साल बाद भी रेलवे में टीसी पद पर नौकरी नहीं लगने पर पीड़ितों को ठगी का न एहसास हुआ। प्रार्थी सुखदेव वर्मा और कामेश्वर प्रसाद वर्मा की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ के 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।(CG NEWS)

पुलिस ने बताया कि आरोपित ने स्टांप पेपर में नौकरी नहीं लगने पर एक साल के भीतर रकम को वापस करने की बात कही थी। लेकिन अब आरोपित रकम वापस करने घुमा रहा है। आरोपित नागपुर के जनकल्याण बैंक में कार्यरत है। पुलिस ने बताया कि आरोपित ने सुखदेव वर्मा और कामेश्वर वर्मा को रेलवे के अधिकारियों से जान पहचान होने का झांसा दिया था। (CG NEWS)

Related Articles

Back to top button