आज छत्तीसगढ़ आएंगे कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, बलौदाबाजार में न्याय योजना की किश्त करेंगे जारी

Kharge Visit to Balodabazar: बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सुमाभाठा में आज (28 सितंबर) कृषक सह श्रमिक सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कृषकों और श्रमिकों को न्याय योजनाओं समेत श्रमिक योजनाओं की राशि का वितरण करेंगे इस मौके पर बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 266 करोड़ रुपए के 264 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण होगा। इनमें 176 करोड़ रुपए के 150 कार्यों का लोकार्पण समेत 90 करोड़ रुपए की राशि के 114 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।
यह भी पढ़ें:- 30 September Last Date: इस महीने के आखिरी तक निपटा ले ये जरूरी काम, नहीं तो हो सकता है आपको भारी नुकसान
सम्मेलन में राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत प्रदेश के 24 लाख 52 हजार 592 किसानों को उनके बैंक खातों में 1895 करोड़ रुपए और गोधन न्याय योजना के 65 हजार गोबर विक्रेताओं को 5 करोड़ 16 लाख रुपए की राशि अंतरित की जाएगी। इसे मिलाकर राजीव गांधी किसान न्याय योजना में अंतरित की जाने वाली राशि बढ़कर 23 हजार 893 करोड़ रूपए और गोधन न्याय योजना में अंतरित की जाने वाली राशि बढ़कर 507.14 करोड़ रूपए हो जाएगी। इसके अलावा 33 हजार 642 गन्ना उत्पादक किसानों को 57 करोड़ 18 लाख रुपए प्रोत्साहक राशि भी दी जाएगी। (Kharge visit to Balodabazar)
.@BalodaBazarDist के #भाटापारा के निकटवर्ती ग्राम – सुमाभाठा में 28 सितम्बर गुरुवार को आयोजित होगी #कृषक_सह_श्रमिक_सम्मेलन
– नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा श्री #मल्लिकार्जुन_खरगे होंगे कार्यक्रम में शामिल।
– मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel #राजीव_गांधी_किसान_न्याय_योजना के तहत -…
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) September 27, 2023
सम्मेलन में मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना का शुभारंभ भी होगा। इस योजना अंतर्गत दस साल तक पंजीकृत रहे और 60 साल की आयु पूरी कर चुके निर्माणी श्रमिकों को जीवन पर्यंत प्रति माह 15 सौ रुपए की पेंशन सहायता दी जाएगी। सम्मेलन में 1 लाख 2 हजार 889 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 55 करोड़ 76 लाख 26 हजार रुपए राशि का वितरण किया जाएगा। इनमें छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा मंडल के 2881 हितग्राहियों को 3 करोड़ 86 लाख रुपए, छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के 3236 हितग्राहियों को 1 करोड़ 65 लाख रुपए और छत्तीसगढ़ भवन समेत अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के 96 हजार 772 हितग्राहियों को 50 करोड़ 24 लाख रुपए की राशि का वितरण किया जाएगा। (Kharge visit to Balodabazar)