कवर्धा : छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में सड़क हादसा हो गया है। सोमवार को दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक बच्चे की मौत हो गई। मामला कुकदूर थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव का है। मृतक बच्चा शासकीय प्राथमिक शाला लखनपुर में कक्षा दूसरी का छात्र था। शाम 4. 30 बजे स्कूल से छुट्टी के बाद घर जा रहा था। इसी दौरान एमपी की ओर से आ रही कार ने बच्चे को टक्कर मार दी। ठोकर इतनी जोर लगी की बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद लोगो ने ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
इसे भी पढ़े:कोरोना के नए मामले 266 दिनों में सबसे कम; एक्टिव केसों में भी रिकॉर्ड गिरावट
मिली जानकारी के अनुसार कार सवार 3 लोग मध्यप्रदेश से रायपुर जा रहे थे। बच्चा शासकीय प्राथमिक शाला लखनपुर में कक्षा दूसरी का छात्र था। स्कूल से छुट्टी के बाद जब देव सिंह सड़क पार कर रहा था तभी तेज कार ने उसे ठोकर मार दी। हादसे के बाद कार ड्राइवर ने भागने की कोशिश की थी। कार में कुल तीन लोग सवार थे, जो रायपुर जा रहे थे। कुकदूर थाना के एसआई आरके मरकाम ने बताया है कि आरोपी रजनीश मिश्रा (35) को गिरफ्तार कर लिया गया है।