कोरोना के नए मामले 266 दिनों में सबसे कम; एक्टिव केसों में भी रिकॉर्ड गिरावट

नई दिल्ली : तमाम आशंकाओं के बीच भारत में कोरोना के मामलों का दिनोंदिन घटना जारी है। पिछले 24 घंटे में देश के अंदर कोरोना वायरस के कुल 10 हजार 126 नए केस आए हैं जो कि पिछले 266 दिनों में सबसे निचले स्तर पर हैं। वहीं, अब भारत में कोरोना के इलाजरत मरीजों का आंकड़ा भी 263 दिनों के न्यूनतम स्तर पर आ गया है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कोरोना के सिर्फ 1 लाख 40 हजार 638 एक्टिव मरीज ही रह गए हैं, जो पिछले 263 दिनों में सबसे कम हैं।

इसे भी पढ़े:पांडव पंचमी मंगलवार 9 नवम्बर 2021 : पांडव पंचमी की जन्म पर्व कथा, किसने दिया था श्राप, पढ़ें यह लेख

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक दिन में कोरोना के 332 मरीजों ने दम तोड़ा है। इसके बाद देश में अब तक कोरोना से हुई कुल मौतों का आंकड़ा 4 लाख 61 हजार 389 तक पहुंच गया है।

इसे भी पढ़े:किसान राइस मिल परिसर में जुआ खेलते 14 को किया गिरफ्तार, नगदी साढ़े 4 लाख रुपए जप्त, जुआरियों में एक पार्षद और शहर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष भी शामिल

वहीं, मंगलवार सुबह तक के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वैक्सीन की कुल 1 अरब 9 करोड़ 08 लाख 16 हजार 356 डोज दी जा चुकी हैं।

Back to top button