आज स्वामी विवेकानंद स्मारक ‘डे-भवन’ के कार्यों का होगा शुभारंभ, CM भूपेश करेंगे शुरुआत

Swami Vivekananda Day Bhavan: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज युवा दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर स्थित गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद स्मारक ‘डे-भवन’ के जीर्णोंद्धार कार्यों का शुभारंभ करेंगे। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने रायपुर में स्वामी विवेकानंद जी के निवास स्थान (डे-भवन) को स्मारक के रूप में संरक्षित करने का निर्णय लिया था, जिसका मूल स्वरूप में जीर्णोंद्धार का कार्य शुरू किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:- जनता से किया वादा पूरा कर रही राज्य सरकार: CM भूपेश बघेल

शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकृष्ण मिशन विवेकानंद शैक्षणिक और अनुसंधान संस्थान, बेलूर पश्चिम बंगाल के कुलपति स्वामी सर्वोत्तमानंद महाराज करेंगे। खाद्य और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी, भूतनाथ डे चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. एच.एस. उपाध्याय, विधायक सत्यनारायण शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल, कुलदीप जुनेजा और विकास उपाध्याय, नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे विशिष्ट अतिथि होंगे। (Swami Vivekananda Day Bhavan)

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राजधानी रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे और राजीव युवा मितान क्लबों को राशि का अंतरण भी करेंगे। साथ ही वे दुर्ग जिलें अंतर्गत मिनी गिरौदपुरी सतनाम धाम, गिरहोला में आयोजित सतनामी समाज सम्मेलन में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री बघेल दोपहर 12 बजे गांधी मैदान रायपुर पहुंचेंगे और इस दौरान डे भवन का अवलोकन और वहां विवेकानंद स्मारक भवन संरक्षण कार्य का शुभारंभ करेंगे। (Swami Vivekananda Day Bhavan)

वे गांधी मैदान में खेल विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से राजीव युवा मितान क्लबों को राशि का अंतरण करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल इस दौरान हरिनाथ एकेडमी इंग्लिश हायर सेकण्डरी स्कूल, डे भवन का लोकार्पण करेंगे। वे इसके बाद दोपहर 1.30 बजे मुख्यमंत्री निवास रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल मुख्यमंत्री निवास से प्रस्थान कर दोपहर 2.40 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 3 बजे दुर्ग जिले के धमधा तहसील अंतर्गत हायर सेकण्डरी स्कूल ग्राम-गिरहोला पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री वहां मिनी गिरौदपुरी सतनाम धाम, गिरहोला में आयोजित सतनामी समाज सम्मेलन में भाग लेंगे। वे इसके बाद 4.10 बजे गिरहोला से हेलीकॉप्टर द्वारा हेलीपेड भिलाई-3 पहुंचेंगे। (Swami Vivekananda Day Bhavan)

Related Articles

Back to top button