फोरलेन पर खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, हादसे में 8 लोगों की मौके पर मौत

Road Accident in Indore: मध्यप्रदेश में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। ताजा मामला इंदौर के बेटमा में हुआ है, जहां इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर एक कार खड़े ट्रक में घुस गई, जिसमें सवार 8 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक शख्स घायल हो गया है। मृतकों में एक महिला भी शामिल हैं। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बेटमा के अस्पताल में भेजा गया है। इंदौर ASP रुपेश द्विवेदी ने बताया कि 8 लोगों की मौत हुई है। एक घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

यह भी पढ़ें:- Varanasi Lok Sabha Polls: वाराणसी से कॉमेडियन श्याम रंगीला का नामांकन खारिज, PM मोदी के खिलाफ भरा था पर्चा

सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची गई, जिन्होंने शवों को अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के मुताबिक कार में सवार लोग आलीराजपुर के बोरी गांव में मान कार्यक्रम से लौट कर गुना लौट रहे थे। मृतकों की पहचान धनसिंह (50) उनके बेटे कमलेश (34), नर्मदी डोडव, ब्रजेश (18), अंतिम अलावा (35), रतनसिंह अलावा (50), तेरसिंह अलावा (55) और नानका (70) के रूप में हुई है। सभी मृतक गुना जिले के रहने वाले थे। वहीं आंध्र प्रदेश के पालनाडु जिले में भी भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां चिलकलुरिपेट के पास एक बस और ट्रक की टक्कर हो गई। इसके बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई, जिसमें 6 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। (Road Accident in Indore)

फ्लोरिडा में 8 लोगों की मौत

पुलिस ने बताया कि यात्रियों से भरी बस चिन्नागंजम से हैदराबाद जा रही थी। हादसे में 20 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए गुंटूर में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक अरविंद प्राइवेट ट्रैवल्स की बस में 40 यात्री सवार थे, जो बापटला जिले के चिनगंजम से पारचूर और चिलकलुरिपेट होते हुए हैदराबाद के लिए रवाना हुई। इस बीच बजरी लोड तेज रफ्तार ट्रक अचानक बस से टकरा गया। अमेरिका के फ्लोरिडा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 40 लोग घायल हो गए हैं। दरअसल, बस ट्रक से टकरा गई और अनियंत्रित होकर पलट गई। (Road Accident in Indore)

Related Articles

Back to top button