CM भूपेश बघेल BJP पर कसा तंज, इन मुद्दों पर भी रखी बात

CM Bhupesh Statements: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोरमी रवाना होने से पहले मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों को लेकर अपनी बात रखी है। साथ ही उन्होंने BJP नेताओं पर निशाना भी साधा है। CM भूपेश ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि जैसे-जैसे चुनाव आएगा ED-IT स्थायी रूप से छत्तीसगढ़ में रहकर नए नए षड्यंत्र करेंगे। शराब कॉर्पोरेशन के माध्यम से शराब बिक्री की नीति भाजपा शासनकाल में बनी। 2017-18 में आबकारी मद से 3900 रुपए करोड़ की प्राप्ति हुई। हमारे शासनकाल में यह बढ़कर 6000 रुपए करोड़ हुआ।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ सरकार ने फिर इतने पदों के लिए निकाली भर्ती, पढ़ें पूरी खबर

CM भूपेश बघेल ने कहा कि CAG तो भारत सरकार का विभाग है। CAG ने छत्तीसगढ़ सरकार के आबकारी विभाग को क्लीनचिट दी है। जब राजस्व में 1.5 गुना से अधिक वृद्धि हो गयी तो ED का आरोप तो वैसे ही असत्य साबित हो जाता है। उन्होंने कहा कि इनके षड्यंत्रों को हम पहले भी बेनकाब कर चुके हैं। अगर इनको लगता है कि इनकी इन हरकतों से छत्तीसगढ़ की जनता डर जाएगी, तो यह इनकी गलतफहमी है। हम राजस्व में भी वृद्धि कर रहे हैं और जनता की आय में भी। ये सिलसिला रुकेगा नहीं। (CM Bhupesh Statements)

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि ED के अधिकारी आपसी बातचीत में कह रहे हैं कि भाजपा हमारे भरोसे चुनाव लड़ना चाहती है। 3 साल हो गया… क्या जब्त किया, क्या मिला अब तक नहीं बता पाए ? भाजपा के भ्रष्टाचार पर बजरंगबली का गदा पड़ने वाला है। इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर लिखा- जैसे छत्तीसगढ़ की जनता ने अवैध कारनामों की सरगना ‘भ्रष्ट भाजपा’ को विदा किया था, वैसे ही कर्नाटक से भी ‘भ्रष्ट भाजपा’ जा रही है। (CM Bhupesh Statements)

वहीं सांसद सरोज पांडेय के ’द केरला स्टोरी’ फिल्म को छत्तीसगढ़ में लेकर टैक्स फ्री करने की मांग को लेकर भी CM भूपेश बघेल ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा- सरोज पांडेय को अगर पिक्चर दिखाना है तो डॉ रमन सिंह और उनके परिवार वालों को दिखा दें। अभी मैं थोड़ा व्यस्त हूं। उन्होंने कहा कि मैंने द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर थिएटर बुक किया था। साथ ही BJP विधायकों को फिल्म देखने के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन कोई भी भाजपा विधायक फिल्म देखने नहीं पहुंचा। बता दें कि छत्तीसगढ़ के BJP नेता और सांसद ’द केरला स्टोरी’ फिल्म को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने की मांग कर रहे हैं। (CM Bhupesh Statements)

Related Articles

Back to top button