Trending

Headache Problem: सिरदर्द को कभी भी न करें इगनोर, नहीं तो हो सकती है भारी परेशानी

Headache Problem: अगर आपको बार-बार सिरदर्द की समस्या हो रही है तो आप इस बिल्कुल भी इगनोर न करें, क्योंकि ये आपको भारी पर सकता है। डॉक्टर्स के मुताबिक हमारा दिमाग 1 हजार 400 ग्राम का होता है। इसके 4 भाग होते हैं। दिमाग का हर हिस्सा अलग-अलग काम करता है। अगर मस्तिष्क सही से कार्य न करें तो शरीर के कई काम प्रभावित हो सकते हैं। मस्तिष्क की कोशिकाओं में जब गांठ बन जाती है तो इस स्थिति को ट्यूमर कहा जाता है। बिना कैंसर से प्रभावित ट्यूमर को हल्का ब्रेन ट्यूमर कहा जाता है। हल्का ब्रेन ट्यूमर सामान्य रूप से धीरे-धीरे बढ़ता है। ये मस्तिष्क के कुछ ही हिस्सों को प्रभावित करता है। धीरे-धीरे ये स्थित कैंसर में बदल सकती है। ऐसे में हल्के ब्रेन ट्यूमर के लक्षणों को पहचानकर इलाज कराना जरूरी होता है। (Headache Problem)

यह भी पढ़ें:- कहीं आप कम पानी तो नहीं पी रहे, ऐसे पता लगाएं अपनी सेहत का सही हाल

एक्सपर्ट्स का कहना है कि ब्रेन ट्यूमर के बारे में पता लगाना काफी कठिन होता है। कई स्थितियों में ब्रेन ट्यूमर जानलेवा हो सकता है। इसके लक्षण आपको कई तरह से कंफ्यूज कर सकते हैं। उदाहरण के लिए कुछ लोगों को ब्रेन ट्यूमर में सिर दर्द होता है, जिसकी वजह से लोग इसे सामान्य सिर दर्द समझ लेते हैं। ये स्थिति आगे जाकर गंभीर रूप धारण कर सकती है। बच्चों और वयस्कों में ब्रेन ट्यूमर के लक्षण अलग-अलग होते हैं। वयस्कों में ब्रेन ट्यूमर के लक्षण गंभीर या लगातार सिर दर्द होना, धुंधला दिखाई देना। दौरा पड़ना, मेमोरी लॉस होना, उल्टी और मतली जैसा अनुभव होना। बोलने में परेशानी, हाथ-पांव में सनसनाहट, गंध और स्वाद में कमी शामिल हैं। (Headache Problem)

ब्रेन ट्यूमर के लक्षण

वहीं बच्चों में ब्रेन ट्यूमर के लक्षण- काफी ज्यादा प्यास लगना, बार-बार पेशाब आना, सिर की असामान्य स्थिति होना, कॉडिनेशन की कमी जैसे चीजें शामिल है। ध्यान रखें कि ब्रेन ट्यूमर में सिरदर्द की समस्या हो सकती है। ऐसे में अगर आपको बार-बार या लगातार सिर दर्द जैसा महसूस हो रहा है तो इस स्थिति में एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। ताकि समय पर आपका इलाज किया जा सके। तनाव, सिरदर्द का सबसे नियमित प्रकार है कि हममें से हर किसी को हमारे जीवन के किसी बिंदु पर यह अनुभव होता है। तनाव खुदको एक दर्द के रूप में पेश करता है! दर्द आपको धीरे-धीरे पकड़ता है और समय के साथ बढ़ता है। ऐसा लगता है कि आपके सिर पर बहुत दबाव है, जैसे कोई आपके सिर को निचोड़ रहा है। दर्द लगातार हो सकता है और आपके सिर के दोनों तरफ एक तंग बैंड की तरह प्रभावित कर सकता है। इसलिए कभी भी सिरदर्द को इगनोर नहीं करना चाहिए। (Headache Problem)

Related Articles

Back to top button