Trending

Bullion Exchange: सोना होगा 4 हजार तक सस्ता, केंद्र सरकार ने उठाया यह कदम

Bullion Exchange: सोना खरीदी करने वालों के लिए अच्छी खबर है। क्योंकि केंद्र सरकार ने सस्ता सोना उपलब्ध करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, गोल्ड की कीमत 4 हजार रूपये तक कम होने वाला है। बता दें कि देश में बुलियन एक्सचेंज खुला है। ऐसे में गोल्ड की कीमतों में गिरावट की संभावना है। हाल ही में देश में पहला बुलियन एक्सचेंज खुला है। इस एक्सचेंज पर ज्वेलर्स सीधे सोना खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- Big Billion Days: इस दिन शुरू होगी अमेज़न और फ्लिपकार्ट की सेल, सस्ते में करें दीवाली की शॉपिंग

एक्सचेंज की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यहां सोना खरीदते ही आपको इसकी डिलीवरी मिल जाएगी। कहने का मतलब ये है कि भौतिक सोना प्राप्त किया जा सकता है। यही वजह है कि ये एक्सचेंज एक हफ्ते से भी नहीं खुला है। जबकि देश के कई ज्वेलर्स इसके सदस्य बन चुके हैं। वहीं सोना बेचने वाली दुनिया की बड़ी कंपनियां यहां सदस्य बन रही हैं। (Bullion Exchange)

यह भी पढ़ें:- Congress MLAs join BJP: गोवा में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, 8 विधायकों ने थामा BJP का हाथ

जानकारों के मुताबिक अगर इस एक्सचेंज से एक साल में 100 टन सोना खरीदा जाए तो ज्वेलर्स को करीब 50 लाख डॉलर यानी 400 करोड़ रुपये की बचत होगी। अगर इसे एक किलो प्रति किलो में जोड़ दिया जाए तो प्रति किलो की दर लगभग 50 डॉलर तक कम हो सकती है। ये एक प्रारंभिक अनुमान है। जानकारों का मानना ​​है कि इस सोने के एक्सचेंज में पारदर्शी ट्रेडिंग से इन कीमतों में और भी गिरावट आ सकती है। (Bullion Exchange)

क्या है बुलियन

बता दें कि बुलियन का मतलब फिजिकल गोल्ड और सिल्वर होता है, जिसे लोग कॉइन, बार के रूप में अपने पास रखते हैं। कई बार बुलियन को लीगल टेंडर माना जाता है। केंद्रीय बैंक के रिजर्व में भी बुलियन शामिल होता है। इंस्टीट्यूशनल निवेशक भी इसे अपने पास रखते हैं। सरकार ने पिछले साल अगस्त में बुलियन स्पॉट डिलीवरी कॉन्ट्रैक्ट और बुलियन डिलीवरी रिसीट को नोटिफाई किया था। IIBX का रेगुलेटर इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर्स अथॉरिटी है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2020-21 में IIBX की स्थापना का ऐलान किया था। केंद्र लोगों को सोना उपलब्ध करने के लिए लगातार कदम उठा रही है। (Bullion Exchange)

Related Articles

Back to top button