भारतीय टीम के कोच बने रहेंगे राहुल द्रविड़, BCCI ने पूरे कोचिंग स्टाफ का बढ़ाया कार्यकाल

Rahul Dravid Continues Coaching: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद 2024 में T20 वर्ल्ड कप होना है। ऐसे में भारतीय टीम को खतरा मोल लेना नहीं चाहती है। इस बीच BCCI ने ऐसा फैसला लिया है कि हम एक बार फिर भारतीय टीम को वर्ल्ड कप के फाइनल में देख सकते हैं। दरअसल, BCCI ने राहुल द्रविड़ का कार्यकाल बढ़ा दिया है। ऐसे में द्रविड़ टीम इंडिया के कोच बने रहेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 29 नवंबर को इसका ऐलान किया है। वहीं द्रविड़ के साथ ही पूरे भारतीय कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल बढ़ाया गया है, जिसमें बैटिंग कोच विक्रम राठौड़, फील्डिंग कोच टी दिलीप और बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:- 2 दिवसीय UAE दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, क्लाइमेट समिट में होंगे शामिल

बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के साथ ही द्रविड़ का दो साल का कार्यकाल खत्म हो गया था। इसके बाद बोर्ड और द्रविड़ की बातचीत हुई और यह तय हुआ कि द्रविड़ कम से कम T-20 वर्ल्ड कप तक टीम से जुड़े रहेंगे। T-20 वर्ल्ड कप जून में वेस्टइंडीज और अमेरिकी की मेजबानी में होना है। टीम इंडिया 10 दिसंबर 2023 से 7 जनवरी 2024 के बीच तीन T-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों के लिए साउथ अफ्रीका दौरे पर होगी। बोर्ड ने कहा है कि द्रविड़ इस असाइनमेंट के दौरान टीम के साथ होंगे। (Rahul Dravid Continues Coaching) 

मीडियो रिपोर्ट्स में पहले कहा जा रहा था कि द्रविड़ अपना कार्यकाल आगे जारी नहीं रखना चाहते हैं और साउथ अफ्रीका दौरे के लिए वीवीएस लक्ष्मण को कोच बनाकर भेजा जा सकता है। जानकारी के मुताबिक BCCI सचिव जय शाह ने पिछले हफ्ते द्रविड़ के साथ बातचीत की थी। इस बातचीत के बाद द्रविड़ बतौर कोच अपना कार्यकाल बढ़ाने के लिए राजी हुए। राहुल द्रविड़ नवंबर 2021 में टीम इंडिया के चीफ कोच अपॉइंट हुए थे। द्रविड़ के करीबी बता रहे थे कि वे अपने कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाने के इच्छुक नहीं थे। उन्होंने इसकी सूचना BCCI के अधिकारियों को दे दी थी। वीवीएस लक्ष्मण नेशनल क्रिकेट एकेडमी के काम में काफी व्यस्त हैं। साथ ही अंडर-19 विश्व कप भी आने वाला है। लक्ष्मण ये जिम्मेदारी निभाना जारी रखेंगे। (Rahul Dravid Continues Coaching)

वहीं अगर द्रविड़ भारतीय टीम के किसी असाइनमेंट से ब्रेक लेंगे तो लक्ष्मण उनकी जगह स्टॉप गैप अरेंजमेंट के तहत कोच बन सकते हैं। लक्ष्मण ने पहले भी ये रोल निभाया है। अभी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ T-20 सीरीज खेल रही है और लक्ष्मण टीम के कोच हैं। द्रविड़ के दो साल के कार्यकाल में टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार को छोड़ दिया जाए तो टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के अपने सभी मैच जीते। वहीं वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया ने एशिया कप अपने नाम किया। वहीं पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए T-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल खेली थी। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज और बांग्लादेश में सीरीज जीती। ऐसे में BCCI द्रविड़ को जाने देना नहीं चाहते हैं। (Rahul Dravid Continues Coaching)

BCCI ने राहुल द्रविड़ के कार्यकाल की तारीफ की है। BCCI के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा कि भारतीय टीम को मिली महत्वपूर्ण सफलताओं में राहुल द्रविड़ की दूरदर्शिता और दृढ़ प्रयासों का बेहद अहम रोल रहा है। भारतीय टीम के कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ ने सिर्फ चुनौतियों को स्वीकार नहीं किया है, बल्कि उनमें आगे बढ़ाने के लिए भी उनकी सराहना की जाती है। राहुल द्रविड़ का मार्गदर्शन बेहद शानदार है, जिसका नमूना भारतीय टीम के प्रदर्शन में देखने को मिलता है, जो अब आगे भी जारी रहेगा। (Rahul Dravid Continues Coaching)

Related Articles

Back to top button