न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को आखिरी लीग मैच में 5 विकेट से हराया, अब सेमीफाइनल में भारत से होगी भिड़ंत !

NZ Vs SL Match: वर्ल्ड कप 2023 के अपने आखिरी लीग मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ ही कीवी टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। इस जीत से न्यूजीलैंड के पॉइंट्स टेबल में सभी लीग मैचों के बाद 10 अंक हो गए हैं। जबकि श्रीलंका 4 अंकों के साथ नौवें नंबर पर है। ऐसे में 15 नवंबर को न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल मुकाबला भारत के साथ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो सकता है। वहीं साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रलिया का सेमीफाइनल मैच कोलकाता में खेला जाएगा। बता दें कि बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और श्रीलंका को 46.4 ओवर में 171 रन पर ऑलआउट कर दिया। 

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बागियों पर फिर की बड़ी कार्रवाई, 15 नेताओं को किया पार्टी से निष्काषित

वहीं कीवी टीम ने 172 रन का टारगेट 23.2 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया। ओपनर डेवोन कॉन्वे ने 45, रचिन रवींद्र ने 42 और डेरिल मिचेल ने 43 रन की शानदार पारी खेली। जबकि श्रीलंका की ओर से ओपनर कुसल परेरा ने 28 बॉल पर 51 रन की पारी खेली। उन्होंने 22 बॉल में इस वर्ल्ड कप की सबसे तेज फिफ्टी बनाई। न्यूजीलैंड से ट्रेंट बोल्ट को 3 विकेट मिले। इधर, रचिन रवींद्र डेब्यू वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो का रिकॉर्ड तोड़ा। दरअसल, रचिन ने इस वर्ल्ड कप में 565 रन बनाए हैं। जबकि बेयरस्टो ने 2019 में अपने डेब्यू वर्ल्ड कप में 532 रन बनाए थे। (NZ Vs SL Match)

रचिन रवींद्र वर्ल्ड कप 2023 के टॉप स्कोरर भी बन गए हैं। उनके 9 मैच के बाद 565 रन हो गए हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक को पीछे छोड़ा। डी कॉक ने 8 मैचों में 550 रन बनाए हैं। वहीं न्यूजीलैंड की श्रीलंका पर बड़ी जीत ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर कर दिया है। बता दें कि सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए दो चीजों का होना जरूरी है। पहला जीत से हासिल पॉइंट्स और दूसरा नेट रन रेट, जिसमें से नेट रन रेट थोड़ा मुश्किल लग रहा है। दरअसल, न्यूजीलैंड के 10 पॉइंट्स हो गए हैं। वहीं 8 मैचों से पाकिस्तान के 8 पॉइंट्स हैं। गणित के समीकरण अब भी पाकिस्तान को रेस में बता सकते हैं, लेकिन वास्तविकता यही है कि बाबर आजम की टीम के पास अब कोई मौका नहीं है। खराब नेट रन रेट इसकी बड़ी वजह है। (NZ Vs SL Match)

Related Articles

Back to top button